India Vs Bangladesh World Cup 2023 Playing 11 Prediction: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला 19 अक्टूबर को पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा। टॉस का समय डेढ़ बजे का है। भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में 3 मैच खेले हैं और तीनों जीते हैं। उसके 6 अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। बांग्लादेश ने भी 3 मैच खेले हैं, लेकिन उसे सिर्फ एक में ही जीत मिली है।

बांग्लादेश ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत अफगानिस्तान को हराकर की थी, लेकिन उसके बाद इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। उसके 2 अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है। पुणे में होने वाले मैच में भारत की कोशिश जहां अपना विजय अभियान जारी रखने की होगी, वहीं बांग्लादेश की नजर जीत की राह पर लौटने की होगी। हालांकि, उसके लिए यह आसान नहीं है।

हेड टू हेड: भारत बनाम बांग्लादेश

भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 40 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। बांग्ला टाइगर्स ने आठ मैच जीते हैं। उन आठ में से तीन जीत दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मुकाबलों में मिली हैं। भारत ने 31 मैच जीते हैं, जबकि एक का कोई नतीजा नहीं निकला।

भारतीय टीम में बदलाव की संभावना नहीं

पुणे स्टेडियम की छोटी सीमाओं को देखते हुए, एक अतिरिक्त स्पिनर को शामिल करने की संभावना नहीं है। यही वजह है कि 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली भारतीय टीम की एकादश में बदलाव करने की संभावना नहीं है।

पुणे में इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं भारत और बांग्लादेश की टीमें

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: लिटन दास, तंजीद तमीम, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशिफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

भारत बनाम बांग्लादेश मैच की ड्रीम 11 के लिए सुझाई गई संभावित प्लेइंग इलेवन नंबर 1

विकेटकीपर: केएल राहुल, मुशफिकुर रहीम। बल्लेबाज: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर। ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा, शाकिब अल हसन। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, शोरफुल इस्लाम।

भारत बनाम बांग्लादेश मैच की ड्रीम 11 के लिए सुझाई गई संभावित प्लेइंग इलेवन नंबर 2

विकेटकीपर: केएल राहुल। बल्लेबाज: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर। ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।