India playing XI for first test match: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी और पहला मैच चेन्नई में होगा। इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया जिसमें श्रेयस अय्यर को जगह नहीं दी गई। इस टेस्ट सीरीज के लिए यश दयाल के रूप में भारतीय टीम में नए चेहरे को शामिल किया गया जबकि ऋषभ पंत की 21 महीने के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई। केएल राहुल भी टीम में वापसी कर चुके हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन किस तरह की होगी।

केएल और सरफराज खान में हो सकती है फाइट

पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन की बात करें तो टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल आएंगे। तीसरे नंबर पर शुभमन गिल होंगे जबकि चौथे नंबर पर विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे। पांचवें नंबर के लिए केएल राहुल और सरफराज खान में फाइट हो सकती है, लेकिन उम्मीद इस बात की ज्यादा है कि केएल राहुल को टीम में जगह मिल जाएगी यानी सरफराज खान प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं।

पंत और जुरैल में से कौन

टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत और ध्रुव जुरैल में फाइट हो सकती है, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट पंत के साथ जाना पसंद करेगी जिन्होंने दलीप ट्रॉफी में खुद को साबित कर दिया है। ध्रुव जुरैल दलीप ट्रॉफी के पहले चरण के मुकाबले में बतौर बल्लेबाज फेल रहे थे, हालांकि उन्होंने विकेटकीपिंग काफी अच्छी की थी। टीम में तीन स्पिनर होंगे जो चेन्नई कि पिच पर उपयोगी साबित होंगे। इन तीन स्पिनरों में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की जगह तो पक्की होगी, लेकिन तीसरे स्पिनर के रूप में जडेजा और अश्विन के बीच फाइट हो सकती है। दोनों में से कोई एक टीम में हो सकते हैं।

यश और आकाशदीप को करना होगा इंतजार

तेज गेंदबाजों की बात करें तो भारतीय टीम में इस टेस्ट मैच के लिए मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप और यश दयाल को शामिल किया गया है। इन चार गेंदबाजों में से प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है। यश दयाल और आकाशदीप को अभी इंतजार करना पड़ सकता है।

पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा/ आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।