भारतीय टीम कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। भारतीय खिलाड़ियों ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। कानपुर के ग्रीन पार्क की पिच पर स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है। ऐसे में टीम इंडिया में एक और स्पिनर की एंट्री हो गई है। यह स्पिनर है भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत।

ऋषभ पंत ने की गेंदबाजी

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर शेयर किया है जिसमें भारतीय टीम टेस्ट मैच के लिए अभ्यास कर रहे हैं। यहां ऋषभ पंत बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग छोड़कर गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए। पैरों में पैड बांधकर पंत स्पिन गेंदबाजी कर रहे थे। वीडियो के कैप्शन में बीसीसीआई ने लिखा, ‘किसी को स्पिन गेंदबाजी का अभ्यास करना है क्या। हमारे पास एक नया स्पिनर है। ऋषभ पंत गेंदबाजी कर रहे हैं।’

खुश हो गए शुभमन गिल

शुभमन गिल ने पंत को गेंदबाजी करने के लिए कहा क्योंकि वह ड्राइव मारने का अभ्यास करना चाहते थे। पंत को गेंदबाजी करता देख केएल राहुल भी रुक गए। उन्होंने पंत से पूछा, ‘ऋषभ, तूने दिल्ली प्रीमियर लीग में भी गेंदबाजी की थी न।’ पंत ने कहा, ‘हां, और नहीं तो क्या। एक रन चाहिए था।’ गिल ने कुछ देर तक पंत की गेंदों पर अभ्यास किया। वह पंत की कुछ गेंदों पर बीट भी हुए वीडियो के अंत में गिल ने कहा, ‘तगड़ी प्रैक्टिस कराई तूने ऋषभ पंत।’

ऋषभ पंत ने खेली शतकीय पारी

ऋषभ पंत ने लगभग 20 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी। उन्होंने पहले टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली थी। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में पंत 39 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद दूसरी पारी में उनका बल्ला जमकर बोला। उन्होंने 124 गेंदों में अपना छठा शतक पूरा किया। वह 128 गेंद में 109 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ उन्होंने पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के छह शतक के रिकॉर्ड भी बराबरी भी कर ली।

पंत के अलावा शुभमन गिल ने चेन्नई टेस्ट में शतक जमाया था। उन्होंने 119 रन बनाए। ये टेस्ट क्रिकेट में उनका 5वां और करियर का 12वां शतक है। इस साल टेस्ट क्रिकेट में उनका ये तीसरा शतक है।