तेज गेंदबाज मयंक यादव और बेहतरीन ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के रिटेंशन और ऑक्शन से पहले अनकैप्ड खिलाड़ी नहीं रहेंगे। दोनों ने रविवार को ग्वालियर में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए टी20 डेब्यू किया। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के कारण ही वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे हैं। नितीश को सनराइजर्स हैदराबाद और मयंक को लखनऊ सुपर जायंट्स अब शायद ही रिटेन करे।

22 वर्षीय मयंक ने इस साल के आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 150 किलोमीटर (93 मील) प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंद फेंककर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। रेड्डी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद लाइन-अप में एक मजबूत प्रभाव डाला। दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच के दौरान 42 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें आठ गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उन्होंने इस सीजन का समापन 303 रन के साथ किया।

नितीश कुमार रेड्डी और मयंक यादव अब 4 करोड़ में नहीं हो पाएंगे रिटेन

कैप्ड खिलाड़ी होने से नितीश कुमार रेड्डी और मयंक यादव पर आईपीएल 2025 के रिटेंशन और नीलामी प्रक्रिया के दौरान निगाहें होंगी, क्योंकि कोई भी फ्रेंचाइजी उनको अपने साथ जोड़ना चाहेंगी। दोनों खिलाड़ियों का भारत के लिए डेब्यू करने का मतलब है कि अब उन्हें 4 करोड़ रुपये में रिटेन करने का ऑप्शन नहीं रहा। 4 करोड़ रुपये अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने के लिए निर्धारित राशि है। फ्रेंचाइजी के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की अपनी अंतिम सूची जमा करने की समय सीमा 31 अक्टूबर, 2024 है।

रोहित शर्मा का क्या RCB करेंगे ज्वाइन? एबी डिविलियर्स ने बताया कि इस बात की कितनी फीसदी है संभावना

कुल 6 खिलाड़ी होंगे रिटेन

खिलाड़ी रिटेंशन के संदर्भ में कोई भी खिलाड़ी जो 31 अक्टूबर से पहले किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में अपने देश का प्रतिनिधित्व करता है, तो उसे कैप्ड खिलाड़ी के श्रेणी में आएगा। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा घोषित नए रिटेंशन नियमों के अनुसार, एक फ्रेंचाइजी अपने मौजूदा टीम से कुल छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। यह या तो रिटेंशन के माध्यम से या राइट टू मैच (RTM) विकल्प का उपयोग करके किया जा सकता है। छह रिटेंशन/आरटीएम में अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ी (भारतीय और विदेशी) और अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं।

टीम के पर्स में 120 करोड़ रुपये

नए नियम के लागू होने और प्रत्येक टीम के पर्स में 120 करोड़ रुपये होंगे। पहले तीन रिटेंशन के लिए क्रमशः 18 करोड़, 14 करोड़ और 11 करोड़ रुपये होगी। इसके बाद चौथे और पांचवें रिटेंशन के लिए फ्रेंचाइजी को 18 करोड़ और 14 करोड़ रुपये देने होंगे। प्रभावी रूप से, पांच रिटेंशन की कीमत 75 करोड़ रुपये होगी।