India vs Bangladesh, 1st Test Match, 2nd Day Highligts: भारत बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट में दो दिन का खेल हो चुका है। दूसरे दिन चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपक स्टेडियम) पर भारत और बांग्लादेश के गेंदबाजों ने इतिहास रचा। दूसरे दिन चेपक स्टेडियम पर भारत और बांग्लादेश के गेंदबाजों ने कुल 17 विकेट लिये।
चेपक में पहली बार 1 दिन में गिरे 17 विकेट
चेपक स्टेडियम पर किसी भी टेस्ट मैच के एक दिन में सबसे ज्यादा गिरने वाले विकेट हैं। 20 सितंबर को चेपक स्टेडियम पर गिरने वाले 17 में से 14 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिये। यह संख्या 2006 के बाद से भारत में खेले गए किसी भी टेस्ट के एक दिन के खेल में सर्वाधिक है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय भारत ने दूसरी पारी में 23 ओवर में 3 विकेट पर 81 रन बना लिये थे। ऋषभ पंत 12 और शुभमन गिल 33 रन बनाकर क्रीज पर थे। इस तरह भारत की कुल लीड 308 रन की हो चुकी है।
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे सत्र की शुरुआत में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर समेट दी। भारत ने इस तरह पहली पारी में 227 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। भारत की पहली पारी 376 रन पर खत्म हुई थी। भारतीय टीम शुक्रवार को अपने कल के स्कोर 339/6 में दूसरी नई गेंद के सामने सिर्फ 37 रन ही जोड़ पाई।
तस्कीन ने 3 और हसन महमूद ने झटके 5 विकेट
तस्कीन ने तीन विकेट लिए और हसन महमूद ने पांचवां विकेट लेकर भारतीय पारी को समाप्त किया। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के बीच 199 रन की साझेदारी की बदौलत मेजबान टीम ने 144/6 के स्कोर से शानदार वापसी करते हुए 376 रन बनाए।
जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। शादमान इस्लाम पहले ही ओवर में बुमराह का शिकार बन गए। आकाशदीप ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट चटकाए। इससे बांग्लादेश का स्कोर 26/3 हो गया। लंच के बाद मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट चटकाकर मेहमान टीम के लिए स्थिति और खराब कर दी।
बांग्लादेश ने 40 रन पर गंवा दिये थे 5 विकेट
जब बांग्लादेश 40/5 पर लड़खड़ा रहा था, तब लिटन दास और शाकिब अल हसन ने अर्धशतकीय साझेदारी की। हालांकि, जब बल्लेबाजी आसान होती दिख रही थी तब फील्ड में कुछ बदलाव के कारण दोनों सेट बल्लेबाज रविंद्र जडेजा के हाथों आउट हो गए। लिटन दास स्वीप करने की कोशिश में डीप में आउट हो गए, जबकि शाकिब रिवर्स स्वीप खेलते हुए आउट हुए।
दूसरी पारी में भारत ने भी गंवाये 3 विकेट
निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाये और बांग्लादेश की टीम डेढ़ सेशन में 149 रन पर ढेर हो गई। इस तरह भारत को पहली पारी में 227 रन की बढ़त हासिल हुई, लेकिन उसने फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया। हालांकि, अंतिम सेशन में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के विकेट गंवा दिये। विराट कोहली रिव्यू लेकर अपना विकेट बचा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और मेहमान टीम को गिफ्ट मिल गया।