विराट कोहली ने दिखा दिया कि उन्हें क्यों दुनिया का बेस्ट रन चेजर कहा जाता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने जिस तरह से टीम इंडिया के संकट से बाहर केएल राहुल (नाबाद 97 रन) के साथ मिलकर निकाला वह अपने आप में कमाल का था। तीन बल्लेबाजों के डक पर आउट होने के बाद कोहली ने बड़ी ही दिलेरी और धैर्य के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाया और टीम को मुसीबत से बाहर निकालने का काम किया। उन्होंने इस मैच में 85 रन की पारी खेली और वनडे में वह सफल रन-चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए और सचिन को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा कोहली ने अपनी इस पारी के दम पर राहुल द्रविड़, युवराज सिंह और मो. अजरुद्दीन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में सफल रन चेज करते हुए अब सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज हो गया। कोहली ने वनडे में रन चेज करते हुए अब तक 5517 रन बना लिए हैं जबकि सचिन तेंदुलकर ने 5490 रन बनाए थे। वहीं रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 4186 रन के साथ मौजूद हैं।
वनडे में सफल रन-चेज में सर्वाधिक रन
5517 रन – विराट कोहली
5490 रन – सचिन तेंदुलकर
4186 रन – रिकी पोंटिंग
द्रविड़ और युवराज से आगे निकले विराट कोहली
विराट कोहली ने कंगारू टीम के खिलाफ इस मैच में 85 रन की पारी खेली और वनडे विश्व कप में वह भारत के लिए सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए और मो. अजरुद्दीन, राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वनडे वर्ल्ड कप में कोहली ने 9वीं बार 50 प्लस की पारी खेली जबकि अजहर, द्रविड़ और युवराज सिंह ने 8-8 बार ऐसा किया था। वहीं रोहित शर्मा ने 9 बार ऐसा किया है जबकि सचिन इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
वनडे विश्व कप में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर
21 – सचिन तेंदुलकर
9- रोहित शर्मा
9-विराट कोहली
8 – एम अज़हरुद्दीन
8- राहुल द्रविड़
8- युवराज सिंह
वनडे विश्व कप में भारत के पहले मैच में कोहली का प्रदर्शन
100* रन बनाम बांग्लादेश -मीरपुर 2011
107 रन बनाम पाकिस्तान -एडिलेड 2015
18 रन बनाम साउथ अफ्रीका -साउथेम्प्टन 2019
85 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया -चेन्नई 2023