India vs Australia semi final match: कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना विराट रूप दिखाया, लेकिन वो अपने वनडे क्रिकेट करियर का 52वां शतक लगाने से चूक गए। कोहली अब इस पारी के दम पर भारत की तरफ से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए तो वहीं वो ओवरऑल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए।

अपनी इस पारी के दम पर कोहली ने कई और बेहतरीन रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिया। इस मैच में कंगारू टीम के खिलाफ विराट कोहली ने 98 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 84 रन की अहम पारी टीम के खेली और भारत को जीत के रास्ते पर लाने में अहम भूमिका निभाई। कोहली इस मैच में एडम जंपा की गेंद पर कैच आउट हो गए।

कोहली ने तोड़ा महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड

कोहली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए और महेला जयवर्धन को पीछे छोड़ दिया। कोहली के नाम पर अब चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 746 रन हो गए हैं जबकि जयवर्धने ने 742 रन बनाए थे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर 791 रन के साथ क्रिस गेल पहले स्थान पर हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन (पारी)

791 रन – क्रिस गेल (17)
746 रन – विराट कोहली (16)
742 रन – महेला जयवर्धने (21)
701 रन – शिखर धवन (10)

आईसीसी नॉकआउट में 1000 रन कोहली के नाम

कोहली ने अपनी शतकीय पारी के दम पर कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो आईसीसी नॉकआउट मैचों में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए जबकि इस लिस्ट में 808 रन के साथ रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने आईसीसी नॉकआउट मैचों में 731 रन बनाए थे।

आईसीसी नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली- 1003 रन
रोहित शर्मा- 808 रन
रिकी पोंटिंग- 731 रन

सचिन तेंदुलकर से आगे निकले कोहली

आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में अब विराट कोहली सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले बैटर बन गए। कोहली ने 24वीं बार ये कमाल किया और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 23 बार ये कमाल किया था।

ICC ODI टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

24 – विराट कोहली
23 – सचिन तेंदुलकर
18 – रोहित शर्मा
17 – कुमार संगकारा
16 – रिकी पोंटिंग

कोहली ने की स्मिथ की बराबरी

कोहली ने आईसीसी वनडे नॉकआउट मैचों में 5वीं बार 50 प्लस की पारी खेली और स्टीव स्मिथ की बराबरी पर आ गए। स्मिथ ने ऐसा 5 बार किया है और अब कोहली ने उनकी बराबरी कर ली। इस लिस्ट में पहले नंबर पर तेंदुलकर हैं जिन्होंने ऐसा 6 बार किया था।

ICC ODI नॉकआउट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

6 – सचिन तेंदुलकर
5 – विराट कोहली
5 – स्टीव स्मिथ
4 – सौरव गांगुली
4 – शिवनारायण चंद्रपॉल
4 – जैक कैलिस
4 – रिकी पोंटिंग
4 – शेन वॉटसन