IND vs AUS: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेंडन जूलियन ने 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में संभावित दरार का की बात कहते हुए क्रिकेट जगत को चौंका दिया। जूलियन ने अपने बयान में दावा किया कि कोहली भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रहे हैं।

कोहली नहीं बिठा पा रहे तालमेल

5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को विराट कोहली से काफी उम्मीदें हैं जो ऑस्ट्रेलियाई धरती पर जमकर रन बनाते हैं। कोहली का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में शानदार रहा है। जूलियन का बयान उस वक्त आया है जब कोहली का फॉर्म गंभीर के कोच बनने के बाद काफी खराब रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कोहली खराब फॉर्म में थे और रन बनाने के लिए जूझते नजर आए थे। उन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में सिर्फ 93 रन ही बनाए थे। जूलियन ने सवाल उठाया कि क्या टीम इंडिया के अंदर चल रही इस तकरार ने तो कहीं कोहली के प्रदर्शन को प्रभावित नहीं किया है।

जूलियन ने दावा किया कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के फॉर्म में गिरावट ड्रेसिंग रूम में चल रहे तनावपूर्ण रिश्तों का प्रतिबिंब हो सकता है खासतौर पर रोहित और गंभीर के साथ। जूलियन ने विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म पर चिंता जताते हुए कहा कि इस भारतीय बल्लेबाज को लय हासिल करने में संघर्ष करना पड़ रहा है और शायद वह गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के साथ पूरी तरह तालमेल नहीं बिठा पा रहे हैं।

फॉक्स क्रिकेट ने ब्रेंडन जूलियन के हवाले से कहा कि विराट कोहली जिस तरह से न्यूजीलैंड के खिलाफ आउट हुए, उस टेस्ट सीरीज में उनका इस तरह से आउट होना अविश्वसनीय था। कोहली अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं। वह शायद कप्तान और कोच के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रहे हैं, लेकिन इतना कुछ होने के बाद वह जल्दी ही स्थिति को बदल सकते हैं। मुझे लगता है कि कोहली अगर पर्थ में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और भारत जीत जाता है तो मुझे लगता है कि सबकुछ खत्म हो जाएगा।