ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 61 गेंदों पर एक छक्का और 5 चौकों की मदद से 56 रन की पारी खेली। इस मैच में भारत की टीम को हार मिली, लेकिन अच्छी बात यह रही कि कोहली भी इस मैच में अच्छे टच में दिखे और यह वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए बहुत ही पॉजिटिव खबर है। कोहली ने इस मैच में 50 प्लस की पारी खेली और उन्होंने रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड भी तोड़ा।

रिकी पोंटिंग से आगे निकले विराट कोहली

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 56 रन बनाए और वनडे क्रिकेट में यह 113वीं बार था जब उन्होंने 50 प्लस की पारी खेली और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। पोंटिंग ने 112 बार ऐसा किया था और अब वह कोहली से नीचे यानी चौथे नंबर पर आ गए। वनडे में सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर थे जिन्होंने 145 बार ऐसा किया था।

वनडे में सर्वाधिक 50+ स्कोर

145 – सचिन तेंदुलकर
118 – कुमार संगकारा
113 – विराट कोहली<br>112 – रिकी पोंटिंग
103 – जैक कैलिस

कंगारू टीम के खिलाफ 20वीं बार कोहली ने खेली 50 प्लस की पारी

विराट कोहली ने कंगारू टीम के खिलाफ 20वीं बार 50 प्लस की पारी खेली। इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की पारी खेलने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर थे जिन्होंने 24 बार ऐसा किया था जबकि विवियन रिचर्ड्स ने 23 बार ऐसा किया था।

वनडे में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सर्वाधिक 50+ स्कोर

24 – सचिन तेंदुलकर
23 – विव रिचर्ड्स
20 – विराट कोहली

कोहली ने की संगकारा की बराबरी

विराट कोहली ने वनडे में 112वीं बार बतौर गैर सलामी बल्लेबाज 50 प्लस की पारी खेली और कुमार संगकारा की बराबरी कर ली। उन्होंने भी इतनी ही बार ऐसा किया था और दोनों अब संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए। इस मामले में दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग जबकि तीसरे स्थान पर जैक कैलिस हैं।

वनडे में किसी गैर-सलामी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर

112 – विराट कोहली
112 – के संगकारा
109 – रिकी पोंटिंग
102 – जैक कैलिस