Jun 26, 2025

बरसात में कीड़े-मकोड़ों से हैं परेशान? घर में अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Archana Keshri

बरसात का मौसम जहां एक ओर ठंडक और ताजगी लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर कीड़े-मकोड़ों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी भी हो जाती है। नमी, गंदगी और पानी जमा होने के कारण मच्छर, चींटियां, कॉकरोच और अन्य कीट घर में आसानी से घुस आते हैं।

ये न सिर्फ असहजता पैदा करते हैं, बल्कि बीमारियों का खतरा भी बढ़ाते हैं। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा पा सकते हैं।

नींबू, बेकिंग सोडा और हल्दी का घोल

एक कप पानी में दो नींबू का रस, एक चम्मच बेकिंग सोडा और आधा चम्मच हल्दी मिलाएं। इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर किचन, बाथरूम और कोनों में छिड़कें। यह प्राकृतिक घोल कीटों को दूर रखने में मदद करता है।

नीम का तेल

नीम का तेल एक बेहतरीन कीट-नाशक है। इसे पानी में मिलाकर घर की दीवारों, खिड़कियों और पौधों पर छिड़कें। आप चाहें तो नीम के पत्तों को पानी में उबालकर भी छिड़काव कर सकते हैं।

तेल और फिनाइल की गोली का मिश्रण

नारियल या नीम के तेल में फिनाइल की गोली पीसकर मिलाएं। इस मिश्रण को पानी में घोलकर कीड़ों के आने-जाने वाले रास्तों पर छिड़कें। यह उपाय खासकर कॉकरोच और चींटियों के लिए बहुत प्रभावी होता है।

पुदीना तेल, सिरका, नींबू और तेजपत्ता

इन सभी की तेज गंध कीड़ों को दूर रखती है। पुदीना तेल और सिरका को मिलाकर स्प्रे करें। नींबू के छिलके और तेजपत्ते को कोनों में रखें। इससे घर कीट-मुक्त रहेगा।

यूकेलिप्टस, लैवेंडर या पेपरमिंट ऑयल स्प्रे

इन आवश्यक तेलों की सुगंध कीटों को दूर भगाती है। इन्हें पानी में मिलाकर एक स्प्रे तैयार करें और दरवाजों, खिड़कियों व कोनों में छिड़कें।

दालचीनी और लौंग का पाउडर

दालचीनी और लौंग का पाउडर कीड़ों को भगाने में कारगर होता है। इसे घर के कोनों, अलमारियों और दरवाजों के पास छिड़कें। लौंग और दालचीनी को आप छोटे कपड़ों में बांधकर कीट-प्रवेश वाले स्थानों पर भी रख सकते हैं।

मच्छरदानी और नेट का प्रयोग

खिड़कियों और दरवाजों पर मच्छरदानी या जाली लगाएं ताकि मच्छर और अन्य कीट अंदर न आ सकें।

प्रोफेशनल पेस्ट कंट्रोल की मदद लें

अगर कीड़े बहुत अधिक हो गए हैं और घरेलू उपाय असर नहीं कर रहे, तो पेशेवर पेस्ट कंट्रोल सेवा लेना सबसे बेहतर उपाय होता है।

साफ-सफाई बनाए रखें

झाड़ू-पोछा नियमित रूप से करें। कूड़ेदान को रोज खाली करें। पाइप या नलों से लीकेज हो तो तुरंत ठीक कराएं। पानी जमा न होने दें। खाना ढककर रखें और फलों को सड़ा होने से पहले इस्तेमाल करें।

बरसात के मौसम में प्याज खाने के 7 फायदे