भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कंगारू कप्तान टिम पेन और मिशेल स्टार्क ने नया रिकॉर्ड बनाया है। टिम ने मैच में अब तक तीन कैच लिए हैं। मिशेल स्टार्क की गेंद पर ऋषभ पंत का कैच लेकर उन्होंने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। पेन सबसे कम टेस्ट मैचों में 150 शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान और विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
टिम पेन ने 150 शिकार करने के लिए 33 टेस्ट मैच खेले। दूसरी ओर, डीकॉक ने 34 टेस्ट में 150 शिकार पूरे किए थे। टिम पेन ने अपने देश के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। गिलक्रिस्ट ने 36 टेस्ट में 150 शिकार किए थे। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर मार्क बाउचर ने 38 और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर रोडिनी मार्श ने 39 टेस्ट मैच में इस आंकड़े को छुआ था।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भी इतिहास रच दिया है। वे अपने देश की ओर से सबसे कम गेंदों पर 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। स्टार्क ने इस मामले में दिग्गज तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्टार्क ने 250 विकेट के लिए 11976 गेंद किए। वहीं, जॉनसन ने 12578 गेंद किए थे। डेनिस लिली (12722) तीसरे, ब्रेट ली (12961) चौथे और ग्लेन मैक्ग्रा (13015) पांचवें नंबर पर हैं।
चार मैचों की सीरीज में भारत 0-1 से पीछे चल रहा है। उसे एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में 8 विकेट से हार मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भारत को 36 रनों पर ऑलआउट कर दिया। मेलबर्न में दूसरे टेस्ट में कंगारू टीम 195 रनों पर ही सिमट गई। भारतीय टीम सीरीज में वापसी करने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना चाहेगी। दूसरी ओर, कंगारू टीम मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी।