IND vs AUA: भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में कैनबरा में अच्छी लय में नजर आ रहे थे। बारिश की वजह से ये मैच रद्द कर दिया गया, लेकिन सूर्यकुमार जितनी देर तक क्रीज रहे कंगारू गेंदबाजों को उन्होंने जमकर निशाना बनाया। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में खेली नाबाद 39 रन की पारी के दम पर एक बेहतरीन रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया और शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया।
शिखर धवन से आगे निकले सूर्यकुमार यादव
कंगारू टीम के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 162.50 की स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 39 रन बनाए। उन्होंने ये स्कोर 24 गेंदों पर खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 2 छक्के और 3 चौके भी निकले। सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस पारी के दम पर धवन को पीछे छोड़ दिया और वो ऑस्ट्रेलिया में टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बैटर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए जबकि शिखर धवन को उन्होंने पीछे धकेल दिया।
सूर्यकुमार यादव अपनी नाबाद 39 रन की पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया में टी20 प्रारूप में 7 पारियों में अब तक 278 रन बना लिए हैं। वहीं शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 प्रारूप में 8 पारियों में 271 रन बनाए थे। अब भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में सर्यकुमार तीसरे नंबर पर आ गए जबकि धवन चौथे नंबर पर चले गए। इस लिस्ट में पहले स्थान पर विराट कोहली 747 रन के साथ पहले जबकि 297 रन के साथ रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।
ऑस्ट्रेलिया में T20I में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन (पारी)
747 रन – विराट कोहली (16 पारी)
297 रन – रोहित शर्मा (13)
278 रन – सूर्यकुमार यादव (7)
271 रन – शिखर धवन (8)
236 रन – केएल राहुल (11)
206 रन – हार्दिक पंड्या (8)
104 रन – सुरेश रैना (4)
103 रन – एमएस धोनी (5)
85 रन – गौतम गंभीर (3)
74 रन – दिनेश कार्तिक (6)
