IND vs AUS 1st T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह नहीं मिली। इसके बाद महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत को स्टार तेज गेंदबाज बुमराह की कमी खलेगी, लेकिन हमेशा बड़े लक्ष्य को देखना चाहिए और वर्ल्ड कप के लिए उनका फिट होना जरूरी है। पंत को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें बाकी के मैचों में खेलने का मौका मिलेगा।
बुमराह को फिट रखने की कोशिश करना महत्वपूर्ण
गावस्कर ने बुमराह को लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “मुझे लगता है कि इन 6 मैचों वो (टीम इंडिया) यह समझने की कोशिश करेंगे कि एक टीम के तौर पर उन्हें क्या करना है और निश्चित रूप से, बुमराह की अनुपस्थिति बड़ी बात है। मुझे लगता है कि भारत के लिए विश्व कप के लिए पूरी तरह से फिट बुमराह का होना महत्वपूर्ण है। हम हमेशा बड़ा लक्ष्य देखने की कोशिश करनी चाहिए और बड़ा लक्ष्य विश्व कप है। इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें फिट रखने की कोशिश करना वाकई महत्वपूर्ण है।”
पंत को न चुनने पर क्या बोले गावस्कर
सुनील गावस्कर ने टॉस के बाद पंत को प्लेइंग 11 में शामिल न करने पर कहा, “जहां तक पंत की बात है तो उन्हें बाकी के पांच मैच खेलने को मिलेंगे। मुझे लगता है कि दोनों विकेटकीपरों को यह दिखाने का मौका दें कि वे फिनिशर के रूप में भी बल्ले से क्या कर सकते हैं? इस बात पर बहुत ज्यादा ध्यान देने कि जरूरत नहीं है कि पंत को टीम में नहीं चुना गया है। जैसा मैने पहले कहा था मुझे लगता है कि वे अपनी कोर टीम (विश्व कप के लिए) को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं और इसलिए उन्होंने इस टीम को चुना है।”
टीम इंडिया ने बनाए 208 रन
बता दें कि टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या ने नाबाद 71 रनों की पारी और केएल राहुल के अर्धशतक की मदद से 6 विकेट पर 208 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी 46 रन बनाए। पांड्या ने आखिरी ओवर मे कैमरन ग्रीन को लगातार 3 छक्के जड़े। इससे भारत का स्कोर 200 के पार पहुंच गया। रोहित शर्मा 11 और विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हुए।