IND vs AUS 2nd ODI: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भी कंगारू टीम के हाथों हार मिली और भारत ने वनडे सीरीज को 0-2 से गंवा दिया। भारत को दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से हरा दिया और इस मैच में एडम जंपा को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
गिल ने बताया क्यों मिली दूसरे मैच में हार
दूसरे मैच में मिली हार और वनडे सीरीज को गंवाने के बाद शुभमन गिल ने कहा कि हमने बोर्ड पर पर्याप्त स्कोर लगाए थे, लेकिन जब आप कुछ कैच छोड़ देते हैं तो उस स्कोर का बचाव करना कभी आसान नहीं होता। पहले मैच में टॉस अहम था, लेकिन इस मैच में ज्यादा कुछ नहीं हुआ और दोनों टीमों ने 50-50 ओवर खेले। 15-20 ओवर के बाद विकेट पूरी तरह से सेटल हो गया था।
गिल ने रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा कि लंबे ब्रेक के बाद वापसी करना आसान नहीं होता, लेकिन उन्होंने अच्छी पारी खेली पर एक बड़ी इनिंग खेलने से चूक गए। आपको बता दें कि इस मैच में भारत ने 50 ओवर में 50 ओवर में 9 विकेट पर 264 रन बनाए और इसके जबाव में ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन बनाकर मैच को जीत लिया।
गिल ने कर ली इन 5 खिलाड़ियों की बराबरी
शुभमन गिल ने वनडे कप्तान बनते ही अपने पहले 2 मुकाबले गंवा दिए और भारत की तरफ से ऐसा करने वाले छठे कप्तान बने। भारत की तरफ से इससे पहले वनडे कप्तान बनने के बाद पहले 2 मैच गंवाने वाले खिलाड़ी गिल से पहले अजित वाडेकर, दिलीप वेंगसरकर, क्रिस श्रीकांत, मोहम्मद अजहरुद्दीन और केएल राहुल थे।