India vs Australia, 1st Test Match, Ravindra Jadeja Video Viral Case: भारतीय टीम प्रबंधन ने आईसीसी मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट के पहले दिन सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो क्लिप में रविंद्र जडेजा गेंदबाजी करने वाले अपने हाथ की तर्जनी पर दर्द निवारक क्रीम लगा रहे थे।

वीडियो फुटेज में रविंद्र जडेजा अपने दाहिने हाथ से मोहम्मद सिराज की हथेली के पिछले हिस्से से कोई पदार्थ निकालते नजर आ रहे हैं। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने गेंद फेंकने से ठीक पहले अपने बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली पर इस पदार्थ को रगड़ते हुए दिखाई दिए। वीडियो फुटेज में कहीं भी रविंद्र जडेजा को गेंद पर कुछ रगड़ते हुए नहीं देखा गया। हालांकि, उस समय गेंद उनके हाथ में थी।

यह घटना तब हुई जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 120 रन था। उस समय तक जडेजा ने मार्नस लाबुशेन, मैट रेनशॉ और स्टीव स्मिथ के विकेट चटका दिए थे। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले दिन का खेल खत्म होने के तुरंत बाद रविंद्र जडेजा को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजर के साथ वीडियो क्लिप दिखाई गई। माना जा रहा है कि एंडी पाइक्रॉफ्ट बस उन्हें घटना के बारे में सूचित करना चाहते थे। रविंद्र जडेजा के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रविंद्र जडेजा का क्रीम लगाने वाला वीडियो

अंगुली में क्रीम रगड़ने वाला रविंद्र जडेजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। यह भी पता चला है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मामले को लेकर मैच रेफरी के पास नहीं गई थी।

बिना शिकायत जांच कर सकता है मैच रेफरी

आईसीसी की प्लेइंग कंडीशंस के अनुसार, मैच रेफरी शिकायत दर्ज कराने बिना स्वतंत्र रूप से ऐसी घटनाओं की जांच कर सकता है। क्रिकेट के नियमों के तहत,गेंदबाज को अपने हाथों पर किसी भी प्रकार का पदार्थ लगाने के लिए अंपायर की मंजूरी की आवश्यकता होती है, ताकि यह सुनिश्चित हो कि गेंद की स्थिति अप्रभावित रहे।

रविंद्र जडेजा ने बांधा ऑस्ट्रेलिया का पुलिंदा

पांच महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले रविंद्र जडेजा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दिन पांच विकेट झटके। रविंद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ, टॉड मर्फी और पीटर हैंड्सकॉम्ब के विकेट लेने से पहले मार्नस लाबुशेन और मैट रेनशॉ को लगातार गेंदों पर आउट किया और ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम को झकझोर दिया।