scorecardresearch

IND vs AUS: गेंदबाजी के बीच हाथ पर क्रीम मलते दिखे रविंद्र जडेजा, वीडियो वायरल होने पर छिड़ गई बहस

Ravindra Jadeja Rubbing Cream On His Bowling Finger: लंबे समय बाद एक्शन में लौटने वाले स्पिनर्स को तर्जनी अंगुली में टेंडर इश्यू का सामना करना पड़ सकता है।

IND vs AUS | Ravindra Jadeja | Cream On His Bowling Finger | Tim Paine | Michael Vaughan | Watch Video | Cricket News |
फुटेज में दिखाया गया है कि रविंद्र जडेजा ने अपने एक ओवर से पहले दाहिने हाथ में मोहम्मद सिराज से कुछ लिया था। प्रसारण कैमरों ने तब ऑलराउंडर को अपनी गेंदबाजी अंगुली पर कुछ रगड़ते हुए दिखाया। (सोर्स- स्क्रीनग्रैब/ट्विटर)

वेंकट कृष्णा बी

India vs Australia, 1st Test Match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन रविंद्र जडेजा द्वारा अपनी बाईं तर्जनी पर कुछ क्रीम लगाने के दृश्य सोशल मीडिया पर सामने आए। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने इसे ‘दिलचस्प’ बताया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में बहस छिड़ गई कि भारतीय स्पिनर क्या कर रहे थे। सोशल मीडिया पर रविंद्र जडेजा का यह वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों की भौंहें चढ़ गईं।

हालांकि, जानकार सूत्रों ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया कि जडेजा अपनी अंगुली पर सिर्फ मरहम लगा रहे थे। यह सामान्य प्रैक्टिस है और आईसीसी की प्लेइंग कंडीशंस में इसकी मंजूरी है। समझा जाता है कि यह गतिविधि मैच अधिकारियों के संदेह के दायरे में नहीं आई। यही नहीं, कुछ बल्लेबाज हाथों की नमी बनाए रखने के लिए ओवरों के बीच ग्रिपिंग क्रीम का भी इस्तेमाल करते हैं। आईसीसी इसका इस्तेमाल करने की छूट देता है।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, आप इस बारे में क्या सोचते हैं टिम पेन। ऐसा लगता है कि एक खिलाड़ी गेंदबाज ग्रिप बना रहा है। मेरा मानना है कि वह अपनी स्पिनिंग अंगुली पर गड़ रहा है? ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान टिम पेन ने ट्विटर यूजर का एक शब्द में जवाब दिया। पेन ने लिखा, ‘दिलचस्प।’ जल्द ही, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट किया, ‘वह अपनी स्पिनिंग अंगुली पर क्या लगा रहा है? ऐसा कभी नहीं देखा…।’

लंबे समय बाद एक्शन में लौटने पर गेंदबाजों को होती है परेशानी

गेंदबाजों के मामले में कुछ स्पिनर जो लंबे समय के बाद एक्शन में लौटते हैं, उन्हें अपनी तर्जनी में टेंडर इश्यू (चमड़ी मुलायम पड़ जाना) का सामना करना पड़ सकता है। चमड़ी को फटने से बचाने के लिए वे क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। ट्विटर पर शेयर की गई फुटेज में रविंद्र जडेजा मोहम्मद सिराज के हाथ से कुछ लेते हुए और अपनी बाईं तर्जनी पर लगाते नजर आ रहे हैं।

इसके बाद कैमरों ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ चर्चा के दौरान भी हरफनमौला जडेजा को अपनी अंगुली पर थोड़ी देर के लिए रगड़ते हुए दिखाया। इस मामले में सिराज की अंगुली पर मलहम था और जडेजा ने इसे अपनी अंगुलियों पर लगा लिया।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 09-02-2023 at 19:49 IST
अपडेट