भारत – ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा को कुलदीप यादव पर गुस्सा करते देखा गया। ऐसा बाएं हाथ के गेंदबाज के डीआरएस लेने के लिए जिद के कारण हुआ। मामला 39वें ओवर का है। ओवर की आखिरी गेंद एश्टन एगर के पैड पर लगी। भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की। अंपायर ने नॉट आउट दिया। केएल राहुल ने मना किया, लेकिन बाएं हाथ के चाइनमैन गेंदबाज ने जिद करना शुरू कर दिया। एक दो सेकेंड बचे होंगे तभी रोहित ने रिव्यू ले लिया।

रिव्यू लेने के बाद रिप्ले में पता चला कि गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पिच हो रही थी। ऐसे में भारत ने रिव्यू गंवा दिया। रोहित को विराट कोहली से बात करते हुए भी देखा गया, जिसके बाद उन्होंने कुलदीप पर गुस्सा निकाला और उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई। इसके बाद स्पिनर निराशा में अपना सिर नीचे लटकाए हुए बाउंड्री रोप की ओर चला गया। नीचे वीडियो में पूरे वाक्ये को आप देख सकते हैं।

कुलदीप यादव का बेहतरीन प्रदर्शन

रोहित शर्मा भले ही कुलदीप यादव की रिव्यू लेने की जिद से गुस्सा हों, लेकिन चेन्नई में उनके गेंदबाजी प्रदर्शन से काफी खुश होंगे। उन्होंने 10 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट झटके। कुलदीप ने डेविड वार्नर को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया। उन्होंने 31 गेंद पर 23 रन बनाए। उन्होंने मार्नस लाबुशेन को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। उन्होंने 45 गेंद पर 28 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने एलेक्स कैरी बोल्ड किया। उन्होंने 38 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की पारी

चेन्नई में निर्णायक वनडे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम 49 ओवर में 269 रन पर ऑल आउट हो गई। मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 47 गेंद पर 47 रन बनाए। एलेक्स कैरी ने 38 रन बनाए। कुलदीप के अलावा हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिला।