भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में तीसरे वनडे के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो हर कोई हैरान रह गया। प्लेइंग 11 में डेविड वार्नर को मौका मिला, लेकिन वह ओपनिंग करने नहीं उतरे। पिछले दो मैच में वह अनफिट होने कारण नहीं खेले थे। तीसरे मैच में उन्हें कैमरन ग्रीन की जगह मौका मिला, लेकिन उन्होंने अपनी पोजिशन गंवा दी। ट्रेविस हेड पहले से ओपनिंग कर रहे हैं। वहीं मिचेल मार्श ने पहले दो मैच में मिले मौके का पूरा फायदा उठाया। दोनों ने पहले दो मैच में ऑस्ट्रेलिया को बेहतरीन शुरुआत दी, ऐसे में वार्नर अपनी ओपनिंग की पोजिशन गंवा दी।
यह दूसरा मौका है जब डेविड वार्नर किसी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने 142 मैच की 139 पारी में इस मैच पहले केवल 1 बार ओपनिंग नहीं की। यह मैच 2015 वनडे वर्ल्ड कप में होबर्ट में स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। वार्नर इस मैच में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और 6 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
वनडे में किस – किस पोजिशन पर खेले डेविड वार्नर
वार्नर ने 139 पारियों में सबसे ज्यादा 80 पारी नंबर 1 के पोजिशन पर खेली है। इस दौरान उन्होंने 48.92 के औसत से 3767 रन बनाए हैं। 13 शतक औक 13 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं नंबर 2 पर 58 पारी खेली है। 39.62 के औसत से 2219 रन बनाए हैं। 6 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं नंबर 5 पर 21 रन बनाए हैं।
एशेज के लिए नहीं लिया संन्यास
वार्नर की पत्नी कैंडी ने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज ने एशेज 2023 खेलने के लिए सिडनी में संन्यास नहीं लिया। वार्नर का टेस्ट करियर हाल के दिनों में सवालों के घेरे में रहा है क्योंकि ओपनर बल्लेबाज ने काफी संघर्ष किया है। अपने 100वें टेस्ट में दोहरे शतक के अलावा, 36 वर्षीय खिलाड़ी ने हाल के दिनों में बड़ा योगदान नहीं दिया है। वार्नर आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की अगुआई करते नजर आएंगे।