IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया और इसमें रोहित शर्मा की नाबाद 121 रन जबकि विराट कोहली की नाबाद 74 रन की पारी की बड़ी भूमिका रही। रोहित ने इस मैच में शतक भी लगाया जो उनके वनडे करियर का 33वां शतक रहा और उन्होंने सुनील गावस्कर का यह रिकॉर्ड तोड़ा जबकि उन्होंने सचिन तेंदुलकर को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया।

सुनील गावस्कर से आगे निकले रोहित

रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 33वां शतक 38 साल 178 दिन की उम्र में लगाया और वो भारत की तरफ से वनडे में शतक लगाने वाले दूसरे उम्रदराज खिलाड़ी बने। रोहित ने गावस्कर को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने भारत के लिए वनडे में 38 साल 113 दिन की उम्र में शतक लगाया था। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा उम्र में वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर थे जिन्होंने ऐसा 38 साल 327 दिन की उम्र में किया था।

वनडे शतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय

38 वर्ष 327 दिन – सचिन तेंदुलकर
38 वर्ष 178 दिन – रोहित शर्मा<br>38 वर्ष 113 दिन – सुनील गावस्कर

सचिन तेंदुलकर से आगे निकले रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने अपना 33वां वनडे शतक 268वीं पारी में लगाया और वो सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए। सचिन ने अपना 33वां वनडे शतक 286वीं पारी में लगाया था। इस लिस्ट में विराट कोहली सबसे ऊपर हैं जिन्होंने अपना 33वां वनडे शतक सिर्फ 195वीं पारी में लगाया था।

वनडे में सबसे कम पारियों में 33 शतक लगाने वाले भारतीय

195 पारी – विराट कोहली
268 पारी – रोहित शर्मा
286 पारी – सचिन तेंदुलकर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक शतक

9 – रोहित शर्मा
9 – सचिन तेंदुलकर
8 – विराट कोहली
6 – डेसमंड हेन्स