भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त चार मैचों की टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है। इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार जीत मिली थी, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हार के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। रोहित शर्मा अब भारत के पहले ऐसे टेस्ट कप्तान बन गए हैं जिन्होंने सबसे कम गेंदों पर किसी मैच को अपने घर में हारने का कारनामा किया है।

रोहित शर्मा ने शर्मनाक रिकॉर्ड किया अपने नाम

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 विकेट से हारते ही रोहित शर्मा ने बतौर भारतीय कप्तान टेस्ट क्रिकेट में एक खराब रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल रोहित शर्मा भारत के पहले ऐसे टेस्ट कप्तान बन गए हैं जिसकी कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने घर में सबसे कम गेंदों में कोई मैच गंवाया। इस मैच में कुल 1135 गेंदें फेंकी गई जिसमें हार-जीत का फैसला कर लिया गया। वहीं 71 साल पहले यानी 1951-52 में विजय हजारे की कप्तानी में कानपुर में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने सबसे कम गेंदों में कोई मैच गंवाया था। उस मैच में कुल 1459 गेंदें फेंकी गई थी और इसमें हार-जीत का फैसला हुआ था। उस मैच में इंग्लैंड के हाथों टीम इंडिया को 8 विकेट से हार मिली थी।

सबसे छोटा घरेलू टेस्ट मैच जिसमें भारत को मिली हार-

1135 गेंदें- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत- इंदौर (2022/23)
1459 गेंदें- इंग्लैंड बनाम भारत- कानपुर (1951/52)
1474 गेंदें- वेस्टइंडीज बनाम भारत- कोलकाता (1983/84)
1476 गेंदें- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत- मुंबई (2000/01)

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा छठी बार हुआ है कि भारतीय टीम को अपने घर में सिर्फ तीन दिनों में ही किसी टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। पहली बार भारत 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर में हारा था। इसके बाद 1999 में साउथ अफ्रीका, 2000, 2007, 2017 और अब 2023 में ऑस्ट्रेलिया से हारा है। वहीं पिछले 10 साल में भारतीय टीम की अपने घरेलू मैदान पर ये तीसरी हार है। इससे पहले 2017 में स्टीव स्मिथ वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पुणे में हराया था, जबकि 2021 में जो रूट की इंग्लिश टीम ने चेन्नई टेस्ट में भारत के खिलाफ जीत दर्ज की थी।