India vs Australia 2nd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दूसरे मैच में कंगारू टीम के खिलाफ वापसी करते हुए भारत के लिए बेहद उपयोगी 73 रन की पारी खेली। लय में आ चुके हिटमैन इसके शतक में नहीं बदल पाए जबकि उनके पास अच्छा मौका था, लेकिन उन्होंने अपनी इस पारी के दम पर एडम गिलक्रिस्ट और कुमार संगकारा जैसे दिग्गजों को रिकॉर्ड को जरूर तोड़ दिया साथ ही लारा की इस मामले में बराबरी भी कर ली।
गिलक्रिस्ट से आगे निकले रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में 73 रन की पारी खेली और इसके दम पर वो अब वनडे प्रारूप में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए। रोहित ने बतौर ओपनर अब तक 9219 रन बनाए हैं जबकि गिलक्रिस्ट ने 9200 रन बनाए थे। इस लिस्ट में 15,310 रन के साथ सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर मौजूद हैं।
एक ओपनर द्वारा वनडे में सर्वाधिक रन (पारी)
15310 रन – सचिन तेंदुलकर (340)
12740 रन- सनत जयसूर्या (383)
10179 रन- क्रिस गेल (274)
9219 रन – रोहित शर्मा (186)
9200 रन – एडम गिलक्रिस्ट (259)
9146 रन – सौरव गांगुली (236)
संगकारा से आगे निकले रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में अब तक कुल 1071 रन बनाए हैं और वो संगकारा से आगे निकल गए जिन्होंने 1033 रन बनाए थे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर 1905 रन के साथ विव रिचर्ड्स मौजूद हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक वनडे रन
1905 रन – विवियन रिचर्ड्स
1565 रन – डेसमंड हेन्स
1071 रन – रोहित शर्मा
1033 रन – कुमार संगकारा
1013 रन – महेला जयवर्धने
रोहित ने की ब्रायन लारा की बराबरी
वनडे में रोहित शर्मा ने 18वीं बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 रन से ज्यादा की पारी खेली। अब वो वनडे में कंगारू टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले बैटर्स की लिस्ट में लारा के साथ संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ गए। लारा ने भी इस टीम के खिलाफ 18 बार वनडे में 50 रन से ज्यादा की पारी खेली थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक 50+ स्कोर (पारी)
24 – सचिन तेंदुलकर (70)
23 – विवियन रिचर्ड्स (50)
23 – विराट कोहली (50)
19 – डेसमंड हेन्स (64)
18 – रोहित शर्मा (48)
18 – ब्रायन लारा (50)