WTC Final के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बढ़त 400 के पार हो गई है। जैसे-जैसे यह बढ़त बढ़ रही है वैसे-वैसे मैच में टीम इंडिया और पिछड़ती जा रही है। हालांकि चौथे दिन की शुरुआत भारत के लिए थोड़ी अच्छी रही थी, जब उमेश यादव और जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को दो झटके देने का काम किया। उमेश यादव ने मार्नस लाबुशेन का विकेट लिया तो वहीं जडेजा ने कैमरन ग्रीन को पवेलियन भेजा।
सर जडेजा ने गिल और पुजारा का बदला
ओवल टेस्ट में जडेजा की फिरकी धीरे-धीरे अपना असर दिखा रही है। सर जडेजा ने जिस तरह कैमरन ग्रीन को अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर आउट किया, वह शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा का बदला था। दरअसल, पुजारा और गिल पहली पारी में एक ही तरीके से आउट हुए थे और जडेजा ने भी कुछ उसी अंदाज में कैमरन ग्रीन को भी आउट किया।
कैसे आउट हुए कैमरन ग्रीन?
63वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद रवींद्र जडेजा के हाथों में दी और इस ओवर में जडेजा ने ग्रीन को काफी परेशान किया। ओवर के शुरू से ही जडेजा ने ग्रीन को लेग स्टंप की लाइन पर गेंद डाली। ग्रीन लगातार 2-3 बार उस लाइन की गेंद को डिफेंस करने के बाद ओवर की आखिरी गेंद पर भी वहीं करने का प्रयास कर रहे थे। आखिरी गेंद पर कैमरन ग्रीन गेंद को छोड़ने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन गेंद विकेटकीपर के हाथों में जाने से पहले स्टंप्स पर जा लगी।
गिल और पुजारा ऐसे हुए थे आउट
आपको बता दें कि पहली पारी में शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा भी गेंद को छोड़ने के प्रयास में एक ही तरीके से आउट हुए थे। गिल का विकेट बोलैंड ने तो पुजारा का विकेट कैमरन ग्रीन ने लिया था। गिल ने आउट होने से पहले 13 तो पुजारा ने 14 रन की पारी खेली थी।