भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने शानदार प्रदर्शन किया। वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे। उन्होंने 5 ओवर में 20 ओवर किए और 164 रन देकर 9 विकेट लिए। इस प्रदर्शन के बदौलत उन्होंने दिग्गज रविचंद्रन अश्विन के 7 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 4-1 से सीरीज अपने नाम की।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में रविवार, 4 दिसंबर को खेले गए आखिरी टी20 में उन्होंने 29 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने ट्रेविस हेड और एरोन हार्डी का विकेट लिया। हेड का विकेट काफी अहम था। इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन की बराबरी कर ली। दिग्गज ऑफ स्पिनर ने श्रीलंका के खिलाफ 2016 में 9 विकेट लिए थे।
रवि बिश्नोई ने ही नहीं अक्षर पटेल ने भी शानदार प्रदर्शन किया
रवि बिश्नोई ने ही नहीं अक्षर पटेल ने भी टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 5 मैच में 20 ओवर किए 124 रन देकर 6 विकेट लिए। भारतीय स्पिनर्स ने सीरीज में 19.2 की औते से 15 विकेट लिए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 16 और इकॉनमी 7.2 की रही। कंगारू स्पिनर्स की बात करें तो 56.5 की औसत से उन्होंने 6 विकेट लिए। 33 का स्ट्राइक रेट और 10.27 की इकॉनमी रही।
अक्षर पटेल ने आखिरी टी20 में काफी किफायती गेंदबाजी की
अक्षर पटेल ने आखिरी टी20 में काफी किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन दिए और विकेट झटका। टिम डेविड को उन्होंने आवेश खान के हाथों कैच कराया। इससे पहले उन्होंने 21 गेंद पर 31 रन बनाए। श्रेयस अय्यर के साथ 46 रन की साझेदारी करके टीम इंडिया को 160 के स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। अक्षर को उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
