Pat Cummins’s Mother Maria Cummins Death News: ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस की मां मारिया का शुक्रवार 10 मार्च 2023 को देहांत हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। इसी वजह से पैट कमिंस अपना भारत का दौरा बीच में छोड़कर घर लौट गए थे, ताकि उनकी देखभाल कर सकें। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चौथे टेस्ट में आज (दूसरे दिन) के खेल के दौरान अपना शोक प्रकट करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर उतरेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से कुछ देर पहले पैट कमिंस की मां के निधन की खबर मिली। कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार सुबह खिलाड़ियों को यह सूचित करने के लिए बुलाया कि मारिया कमिंस का स्तन कैंसर के कारण निधन हो गया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है, हम मारिया कमिंस के निधन से बहुत दुखी हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की ओर से, हम पैट, कमिंस परिवार और उनके दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। ऑस्ट्रेलियाई पुरुषों की टीम शोक प्रकट करने के लिए आज अपनी बांह पर काली पट्टी बांधेगी।

पैट कमिंस ने अपनी मां की देखभाल के लिए सिडनी जाने से पहले भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट में टीम की अगुआई की। पैट कमिंस के स्वदेश लौटने के बाद उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट गंवा दिए हों, लेकिन टीम ने पहले दो टेस्ट में पैट कमिंस की कप्तानी को लेकर उनकी तारीफ की है।

Pat Cummins with his mother and sisters in Cardiff in 2015
साल 2015 में कार्डिफ में अपनी मां और बहनों के साथ पैट कमिंस। (सोर्स- इंस्टाग्राम)

मिचेल स्टार्क ने अपने पिता पॉल के आग्रह पर 2020-21 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी। मिचेल स्टार्क के पिता पॉल को उस समय कैंसर था। मिचेल स्टार्क ने भी अपने कप्तान की सराहना की। मिचेल स्टार्क ने कहा, वह ठीक उसी जगह पर है, जहां उसे परिवार को अपना प्यार और समर्थन देने की जरूरत है।