भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इस टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 255 रन बना लिए। कंगारू टीम को इस स्कोर तक ले जाने में ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा की नाबाद शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा जो मैच के पहले दिन बिना आउट हुए पवेलियन लौटे। ख्वाजा ने मैच के पहले दिन 251 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों की मदद से नाबाद 104 रन की पारी खेली।
16 साल के बाद किसी पाकिस्तानी ने भारत में लगाया टेस्ट शतक
उस्मान ख्वाजा मुख्य रूप से पाकिस्तान के हैं और उनका जन्म वहीं हुआ था। 18 दिसंबर 1986 को इस्लामाबाद (पाकिस्तान) में जन्मे ख्वाजा इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं। पाकिस्तान की तरफ से भारत में आखिरी टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज मिस्बाह-उल-हक (पाकिस्तान में जन्मे) थे जिन्होंने साल 2007 में भारतीय धरती ऐसा कमाल किया था, लेकिन अब 16 साल के बाद उस्मान ख्वाजा ने ये कमाल कर दिखाया।
8 साल के बाद किसी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने भारत में लगाया टेस्ट शतक
उस्मान ख्वाजा भारत में लगाया गया टेस्ट शतक इस वजह से भी खास है क्योंकि उन्होंने आठ साल के बाद बतौर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर भारत में ऐसा कमाल किया। ख्वाजा से पहले सा 2015 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बतौर ओपनर आखिरी टेस्ट शतक डेविड वॉर्नर ने लगाया था। इस मैच में उस्मान ख्वाजा ओपनिंग करने उतरे थे और पूरे दिन बल्लेबाजी करते रहे। ये उस्मान ख्वाजा के टेस्ट क्रिकेट करियर का 14वां शतक था। ख्वाजा ने खेल के पहले दिन ट्रेविस हेड के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की जबकि तीसरे विकेट के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ 79 रन की जबकि चौथे विकेट के लिए कैमरन ग्रीन के साथ मिलकर नाबाद 85 रन की पार्टनरशिप की।