बांग्लादेश ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड की टीम को पहले ही मैच में 6 विकेट से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए। मेजबान टीम को जीत के लिए 157 रन का लक्ष्य मिला था जिसे शाकिब अल हसन की कप्तानी में इस टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। बांग्लादेश ने 18 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की और वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को चौंका दिया। नजमुल हुसैन शान्तो को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जोस बटलर ने खेली 67 रन की पारी
इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। इंग्लैंड के लिए ओपनिंग करने आए फिल साल्ट और कप्तान जोस बटलर ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी निभाई। साल्ट इसके बाद 38 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। तीसरे नंबर पर आए मलान 4 रन जबकि डकलेट 20 रन बनाकर आउट हो गए। सैम करन 6 रन जबकि क्रिस वोक्स एक रन बनाकर आउट हुए। मोईन अली 7 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन कप्तान बटलर ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 42 गेंदों पर 4 छक्के व 4 चौकों की मदद से 67 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 159.52 का रहा। बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूस सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 2 विकेट हासिल किए।
बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने दिखाया दम
इंग्लैंड के 156 रन के जवाब में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया और मैच जीत लिया। पारी की शुरुआत करने आए लिटन दास और रॉनी तालुकदार ने 33 रन की साझेदारी की थी, लेकिन रॉनी 21 रन पर आउट हो गए और ये साझेदारी टूट गई। इसके बाद लिटन दास 12 रन पर आउट हो गए, लेकिन तीसरे नंबर के बल्लेबाज नजमुल हुसैन ने शानदार बल्लेबाजी की और 30 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेलकर टीम को जीत की राह पर ला दिया। इसके बाद तौहीद 24 रन पर आउट हो गए, लेकिन फिर कप्तान शाकिब और आफिफ हुसैन ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी। शाकिब 34 रन जबकि आफिफ 15 रन बनाकर नाबाद रहे।