भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज से पहले कई ऐसे रिकॉर्ड और आंकड़े हैं जिन पर चर्चा होने लगी है। उसी में से एक ऐसा रोचक आंकड़ा सामने आया जिसके बारे में जानकर शायद कई लोगों को आश्चर्य भी होगा। दरअसल भारत के दिग्गज बल्लेबाजों की बात करें तो तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में कभी शतक नहीं लगा पाए। उसमें से दो तो अब रिटायरमेंट ले चुके हैं। मगर एक खिलाड़ी के पास आगामी दौरे पर मौका है इस इंतजार को खत्म करने का।
भारतीय टीम के स्क्वाड का अक्टूबर के पहले हफ्ते में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए ऐलान हो गया था। इस टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं तो पेस ऑलराउंडर के तौर पर नितीश कुमार रेड्डी जलवा बिखेरते नजर आ सकते हैं। ऐसे में इनमें से एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो आगामी वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में और कंगारू टीम के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक लगा सकता है। आइए जानते हैं तीनों भारतीय खिलाड़ियों के नाम जो ऐसा नहीं कर पाए:-
सुरेश रैना
भारतीय टीम के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना अब इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलते हैं। मगर अपने करियर के दौरान उनके सामने कई मौके ऐसे आए जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी सरजमीं पर वनडे सीरीज खेली। मगर वह कभी कंगारू टीम के सामने उनके घर में वनडे सेंचुरी नहीं लगा पाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 18 वनडे मुकाबले खेले थे जिसमें उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले मगर एक भी शतक नहीं आया। उन्होंने इस दौरान कुल 409 रन बनाए थे। जबकि ओवरऑल भी रैना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 वनडे मैचों में 4 पचासों के साथ 537 रन बनाए लेकिन कभी शतक नहीं बना पाए।
राहुल द्रविड़
इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम है टीम इंडिया की द ग्रेट वॉल कहे जाने वाले धाकड़ बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर पर ही टेस्ट क्रिकेट में कई शतक लगाए मगर 22 वनडे मैच खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया में उनके बल्ले से शतक नहीं निकला। द्रविड़ ने कंगारू टीम के खिलाफ उनके ही घर में वनडे में 7 अर्धशतक लगाए और 666 रन भी बनाए मगर शतक कभी नहीं बना सके। जबकि द्रविड़ ने ओवरऑल भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 43 वनडे मैचों में 974 रन बनाए लेकिन एक भी शतक नहीं लगा पाए।
केएल राहुल
इस लिस्ट में तीसरा नाम है केएल राहुल का जो भारत की वर्तमान वनडे टीम का हिस्सा हैं। इस खिलाड़ी ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी भी वनडे शतक नहीं लगाया है। राहुल ने ओवरऑल 17 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात अर्धशतक लगाते हुए 733 रन बनाए लेकिन इसमें एक भी शतक नहीं आया। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की धरती पर राहुल ने कुल 3 वनडे मैच ही खेले हैं जिसमें से 76 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। यानी वह आगामी वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे शतक का इंतजार खत्म कर सकते हैं।