India vs Australia ODI Series Full Schedule, Venue and Teams: टीम इंडिया ने 13 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैच की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की। अब उसकी नजर शुक्रवार 17 मार्च से शुरू होने वाली तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज पर फतह करने पर होगी। एकदिवसीय श्रृंखला शुरू होने से पहले दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डों ने अपनी-अपनी टीम का भी ऐलान कर दिया है।

पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते रोहित शर्मा एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या टीम का नेतृत्व करेंगे। पिछले साल घुटने की सर्जरी के बाद रविंद्र जडेजा की भी पहली बार वनडे टीम में वापसी हुई है, जबकि जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण अब भी बाहर हैं।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय सीरीज का पूरा कार्यक्रम

शुक्रवार 17 मार्च 2023 से तीन मैच खेले जाएंगे। पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे और तीसरे एकदिवसीय मुकाबले क्रमशः विशाखापत्तनम और चेन्नई में खेला जाएगा। नीचे देखें पूरा शेड्यूल

शुक्रवार 17 मार्च 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई (दोपहर 1:30 बजे से, भारतीय समयानुसार)
रविवार 19 मार्च 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे, डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम (दोपहर 1:30 बजे से, भारतीय समयानुसार)
बुधवार 22 मार्च 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई (दोपहर 1:30 बजे से, भारतीय समयानुसार)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग: कहां देखें?

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के सभी मैचों का भारत में सीधा प्रसारण करने के अधिकार खरीदे हैं। ऐसे में सीरीज के सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकॉस्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर उपलब्ध होगा।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी+हॉटस्टर (Disney+Hotstar) ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। ऑस्ट्रेलिया में सभी मैच फॉक्स क्रिकेट और कायो स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारित होंगे।

क्या डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता डीडी नेशनल या डीडी स्पोर्ट्स पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं?

डीडी स्पोर्ट्स डीडी फ्री डिश और अन्य डीटीटी प्लेटफार्मों पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का सीधा प्रसारण होगा। हालांकि, मुकाबलों का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर केबल या डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डिश टीवी, टाटा प्ले, एयरटेल और वीडियोकॉन डी2एच पर नहीं होगा।

भारत बनाम वनडे सीरीज की लाइव रेडियो कॉमेंट्री

ऑल इंडिया रेडियो (AIR) पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज की लाइव कॉमेंट्री हो सकती है। इस बीच, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज की लाइव कॉमेंट्री की लाइव स्ट्रीमिंग प्रसार भारती स्पोर्ट्स के YouTube चैनल पर उपलब्ध होने की संभावना है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।