New Zealand Vs Sri Lanka, White Ball Series: केन विलियमसन और टिम साउदी समेत न्यूजीलैंड के चार खिलाड़ियों को देश के क्रिकेट बोर्ड (एनजेडसी) ने श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला में हिस्सा लिए बिना उनकी संबंधित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीमों में शामिल होने की हरी झंडी दे दी। न्यूजीलैंड क्रिकेट के इस फैसले से निश्चित रूप से आईपीएल की फ्रेंचाइजीस टीमें खुश होंगी।
केन विलियमसन (गुजरात टाइटंस), टिम साउदी (कोलकाता नाइट राइडर्स), डेवोन कॉनवे और मिचेल सैंटनर (दोनों चेन्नई सुपर किंग्स) की चौकड़ी शुक्रवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट के बाद राष्ट्रीय टीम की जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएंगे। इससे उन्हें अपनी आईपीएल फेंचाइजी टीमों से जल्दी जुड़ने का मौका मिलेगा।
टीम के तीन अन्य खिलाड़ी फिन एलन (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), लॉकी फर्ग्यूसन (केकेआर) और ग्लेन फिलिप्स (सनराइजर्स हैदराबाद) 25 मार्च को ऑकलैंड में होने वाले पहले वनडे के बाद भारत के लिए उड़ान भरेंगे। दो मैचों की मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के समापन के बाद न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय और इतने ही मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलेगी।
आईपीएल 31 मार्च को अहमदाबाद में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच के साथ शुरू होगा। केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने वनडे सीरीज के लिए टॉम लाथम को कप्तान बनाया है।
28 मार्च को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में होने वाले दूसरे वनडे से पहले मार्क चैपमैन, बेन लिस्टर और हेनरी निकोल्स टीम से जुड़ेंगे। सीमित ओवरों की टीम में टॉम ब्लंडेल और विल यंग की वापसी हुई है। टीम में चाड बोवेस और बेन लिस्टर नए चेहरे हैं।
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने एनजेडसी वेबसाइट से कहा, ‘एक कोच के रूप में टीम में नए खिलाड़ियों के साथ वापसी करने वाले खिलाड़ियों का होना हमेशा रोमांचक होता है।’ उन्होंने इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप (अक्टूबर-नवंबर) का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमें अभी से मई तक सीमित ओवरों के 16 मैच खेलने हैं। ऐसे में कई खिलाड़ियों को परखने का मौका मिलेगा।’
न्यूजीलैंड की यह टीम करेगी श्रीलंका का सामना
टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन (सिर्फ पहले वनडे के लिए उपलब्ध), टॉम ब्लंडेल, चाड बोवेस, माइकल ब्रेसवेलस, मार्क चैपमैन (दूसरे और तीसरे वनडे से उपलब्ध), लॉकी फर्ग्यूसन (सिर्फ पहले वनडे के लिए उपलब्ध), मैट हेनरी, बेन लिस्टर (दूसरे और तीसरे वनडे से उपलब्ध), डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स (दूसरे और तीसरे वनडे से उपलब्ध), ग्लेन फिलिप्स (सिर्फ पहले वनडे के लिए उपलब्ध), हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, विल यंग।