वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 5वां लीग मैच रोमांच से भरपूर था और इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को 6 विकेट से जीत मिली। भारत को जीत के लिए इस मैच में 200 रन का टारगेट मिला था, लेकिन शुरुआत में टीम इंडिया के लिए यह आसान नहीं दिखा जब टीम के तीन बल्लेबाज रोहित शर्मा, इशान किशन और श्रेयस अय्यर डक पर आउट हो गए और भारत का स्कोर 2 रन पर 3 विकेट हो गया। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और 165 रन की शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को जीत के रास्ते पर ला दिया। हालांकि कोहली 85 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन केएल राहुल ने नाबाद 97 रन की पारी खेली और टीम के लिए विजयी छक्का उनके बल्ले से निकला।

विजयी छक्का लगाकर भी नाखुश नजर आए केएल राहुल

इस मैच में भारतीय टीम जीत के करीब आ चुकी थी और जब केएल राहुल 91 रन पर खेल रहे थे तब भारत को जीत के लिए 5 रन की जरूरत थी। केएल राहुल चाहते थे कि वह अपना शतक पूरा कर लें और इसके लिए वह एक चौका और एक छक्का लगाना चाहते थे। केएल राहुल अगर चौका लगा लेते तो वह 95 रन पर पहुंच जाते और फिर वह एक छक्का लगाकर टीम को जीत भी दिला सकते थे और अपना शतक भी पूरा कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। दूसरी पारी में 42वें ओवर की दूसरी गेंद पर जो पैट कमिंस फेंक रहे थे वह चौका लगाना चाहते थे, लेकिन वह गेंद छक्के के लिए चली गई।

इस छक्के के बाद भारत को तो जीत मिल गई, लेकिन केएल राहुल खुश नजर नहीं आए और वह बिल्कुल सदमे में आ गए। वह चाहते थे कि इस गेंद पर वह चौका लगाएं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और वह 97 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे। भारत को इस मैच में जीत मिली और टीम इंडिया ने इस वनडे वर्ल्ड कप का आगाज जीत के साथ किया।

केएल राहुल ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल ने 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 115 गेंदों पर नाबाद 97 रन की पारी खेली और वनडे वर्ल्ड कप में बतौर भारतीय विकेटकीपर वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। उन्होंने एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने 12 साल पहले भारत की तरफ से 2011 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 91 रन की पारी खेली थी। राहुल की इस पारी के बाद धोनी तीसरे नंबर पर खिसक गए। वनडे वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से बतौर विकेटकीपर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 1999 में श्रीलंका के खिलाफ 145 रन की पारी खेली थी।

वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय विकेटकीपर का सर्वोच्च स्कोर

145 रन – राहुल द्रविड़ बनाम श्रीलंका, 1999
97* रन – केएल राहुल बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023
91* रन – एमएस धोनी बनाम श्रीलंका, 2011
85* रन – एमएस धोनी बनाम जिम्बाब्वे, 2015
65 रन – एमएस धोनी बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2015

वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए बेस्ट स्कोर

117 रन – शिखर धवन, द ओवल, 2019
100* रन – अजय जडेजा, द ओवल, 1999
97* रन – केएल राहुल, चेन्नई, 2023