ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच में भारतीय वनडे टीम का कप्तान केएल राहुल को बनाया गया था और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार दोनों मैच जीतकर भारत को सीरीज में जीत दिला दी। अब तीसरे वनडे में उनकी जगह कप्तानी फिर से रोहित शर्मा करेंगे जिनकी टीम में वापसी होगी, लेकिन इस मैच से पहले केएल राहुल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फिटनेस, बल्लेबाजी क्रम जैसी बातों को लेकर काफी कुछ बताया।
मेरी फिटनेस पर किसी को चिंता करने की नहीं है जरूरत
केएल राहुल ने जियो सिनेमा पर दिए एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फिटनेस को लेकर बताया कि अब इसे लेकर किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि एशिया कप में मैंने सभी सुपर फोर मैच खेले और इस दौरान बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी की साथ ही रन भी बनाए। ऐसे में जो भी मेरी फिटनेस को लेकर चिंता में थे उन्हें जवाब मिल गया। मुझे उम्मीद है कि आगे भी आने वाले दिनों में मैं इसे इसी तरह से जारी रखूंगा। उन्होंने कहा कि क्रीज पर टिके रहने के लिए साथ ही विकेटकीपिंग के लिए शारीरिक चुनौतियां काफी अधिकर होती है और इसके लिए मैंने अपनी फिटनेस पर बहुत मेहनत की है।
केएल राहुल ने इन दिनों कप्तानी की साथ ही बल्लेबाजी के साथ-साथ वह विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं और ऐसे में उन पर कितना दवाब है इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में टीम प्रबंधन ने मुझ पर काफी भरोसा दिखाया है। वह मुझे और जिम्मेदारियाँ देते रहते हैं जिससे पता चलता है कि उन्हें मेरी क्षमताओं पर विश्वास है। इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिलता है और मुझे जिम्मेदारी लेने में मजा भी आता है।
ओपनिंग और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने में है फर्क
बतौर ओपनर और नंबर 4 या 5 पर बल्लेबाजी करने में क्या फर्क है इसके बारे में उन्होंने कहा कि मैंने ज्यादातर बतौर ओपनर ही खेला है, लेकिन जब आप मध्यक्रम में खेलते हैं तो आपको स्थिति के मुताबिक खेलना होता है और उसे देखते हुए गेम को आगे बढ़ाना होता है। ओपनिंग और मध्यक्रम में खेलने पर यही बड़ा फर्क होता है। मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मुझे ओपनिंग और मध्यक्रम दोनों जगह खेलने का मौका मिला है। वैसे नंबर 4 या 5 पर खेलने में ज्यादा फर्क नहीं है, लेकिन ओपनिंग करना और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करना दोनों में फर्क है।
मैच के टिकट के लिए नहीं भेजे मैसेज
केएल राहुल से पूछा गया कि जब उन्हें मैच टिकट के लिए कोई मैसेज करता है तो आप किस तरह से रिएक्ट करते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि मैं इस पर कोई रिएक्शन नहीं देता और अपना ध्यान खेल पर ही रखना चाहता हूं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कोई मुझे टिकट के लिए संदेश नहीं भेजे। उन्होंने 2011 वनडे वर्ल्ड कप के बारे में कहा कि मैं उस वक्त बेंगलुरु में था और कुछ दोस्तों के साथ मैच देख रहा था। जब शुरुआती विकेट गिर गए तब मुझे लगा कि मैच खत्म होगया है, लेकिन बाद में हम जीत गए तो हम बेंगलुरु के सबसे व्यस्त इलाके में गाड़ी चलाकर पहुंचे और वहां ऐसा दृश्य था, हर कोई उछल रहा था और जश्न मना रहा था। यह हम सभी भारतीयों के लिए गर्व का क्षण था और उम्मीद है कि हम इसे अपने देश के लोगों के लिए फिर से बना सकते हैं।
केएल राहुल ने कंगारू टीम के बारे में बात करते हुए कहा कि वह वर्ल्ड कप जीतने के लिए फेवरेट टीमों में से एक हैं उनके पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं और कुछ आईपीएल में खेलते हैं। हम उनके प्रभाव को देख सकते हैं क्योंकि वह भारत आते हैं और हमारी तरह ही यहां कि पिच और परिस्थितियों को जानते हैं। मैं वनडे वर्ल्ड कप को लेकर काफी उत्साहित हूं और अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हूं।