India vs Australia semi final match: भारत ने दुबई में खेले गए सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में शान से जगह बना ली। भारत के लिए इस मैच में विराट कोहली ने शानदार पारी खेली, लेकिन आखिरी वक्त पर केएल राहुल ने भी बेहतरीन पारी खेली और नाबाद रहते हुए भारत के लिए विजयी छक्का लगाया। राहुल के छक्के से भारत को जीत मिली और टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई।
केएल राहुल ने तोड़ा सिद्धू का रिकॉर्ड
केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त पारी खेली और इस मैच में उन्होंने 34 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 42 रन बनाए। राहुल ने इस मैच में कोहली के साथ पांचवें विकेट के लिए अहम साझेदारी करते हुए 47 रन बनाए। कोहली के आउट होने के बाद राहुल ने पूरी जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की और सुनिश्चित किया की टीम को जीत मिले और वो इसमें सफल भी रहे। हालांकि हार्दिक पांड्या ने भी आखिरी समय पर टीम के लिए 3 छक्के और एक चौके की मदद से 28 रन की पारी खेली।
केएल राहुल ने अपनी इस पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में 3000 रन भी पूरे किए। वो अब वनडे में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए और नवजोत सिंह सिद्धू को पीछे छोड़ दिया। सिद्धू ने वनडे में ये कमाल 79 पारियों में किया था जबकि केएल राहुल ने ऐसा 78 पारियों में किया। भारत के लिए वनडे में सबसे तेज 3000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज शिखर धवन थे जिन्होंने 72 पारियों में ये कमाल किया था जबकि विराट कोहली ने ऐसा 78 पारियों में किया था।
वनडे में भारत की तरफ से सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बैटर
72 – शिखर धवन
75-विराट कोहली
78 – केएल राहुल
79 – नवजोत सिंह सिद्धू
82 – सौरव गांगुली
87- गौतम गंभीर
89 – राहुल द्रविड़
90 – एमएस धोनी
93 – सचिन तेंदुलकर<br>98 – दिलीप वेंगसरकर