India vs Australia World Cup 2023 Final Predicted Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले विश्व कप 2023 के फाइनल में अब 24 घंटे से भी कम का समय बचा है। फाइनल से ठीक दो दिन पहले भारतीय टीम प्रबंधन ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और फैंस के मन में तब संदेह पैदा कर दिया छोड़ दिया जब रविचंद्रन अश्विन को अभ्यास करते देखा गया।

उस समय नेट सेशन से मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की तेज तिकड़ी गायब थी। वह एक वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र था। कोच राहुल द्रविड़ और उनके सहयोगी स्टाफ के साथ केवल कुछ ही खिलाड़ी मौजूद थे। पिछले 6 मैच से रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।

हार्दिक पंड्या जब चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे तो प्लेइंग XI को लेकर काफी चर्चा हुई थी। हालांकि, भारत के बैकअप प्लान ने बखूबी काम किया। फैंस के मन में सिर्फ एक ही बदलाव है और वह मोहम्मद सिराज की जगह रविचंद्रन अश्विन। अश्विन बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। सिराज की हालिया फॉर्म ने इस संदेह को बढ़ा दिया है। हालांकि, उस लाइनअप को बदलना जो पिछले 6 मैच से अजेय है, आसान काम नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया भी अपनी प्लेइंग इलेवन में शायद ही कोई बदलाव करे। दोनों टीमों से उसी संयोजन के साथ खेलने की उम्मीद की जाती है जिससे उन्हें अपने-अपने सेमीफाइनल मैच जीतने में मदद मिली। अगर अहमदाबाद का विकेट स्पिनर्स के लिए मददगार हुआ तो भारत की प्लेइंग इलेवन अश्विन को शामिल किया जा सकता है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के टॉप-ऑर्डर में बाएं हाथ के 2 बल्लेबाज हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच की पूर्व संध्या पर ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग 11 पर निर्णय खुला रखा। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा कि अब तक अंतिम 11 का फैसला नहीं किया है और 15 खिलाड़ियों में से कोई भी एकादश का हिस्सा हो सकता है। उस स्थिति में अश्विन संभवतः भारत के प्लेइंग 11 में मोहम्मद सिराज की जगह लेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के संयोजन के लिए भी यही बात लागू होती है। अगर अहमदाबाद का विकेट स्पिनर्स के अनुकूल नहीं होने की उम्मीद है तो मार्कस स्टोइनिस या कैमरन ग्रीन को ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। उस स्थिति में मार्नस लाबुशेन को स्टोइनिस या ग्रीन के लिए बाहर बैठना पड़ सकता है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।