India vs Australia 1st ODI: भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में अर्धशतक लगाकर डेविड वॉर्नर ने इस सीरीज का आगाज शानदार तरीके से किया। मोहाली में इस मैच में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और डेविड वॉर्नर ने ट्रेविस हेड की गैरमौजूदगी में मिचेल मार्श के साथ पारी की शुरुआत की थी। मार्श तो इस मैच में सस्ते में निपट गए, लेकिन वॉर्नर ने टीम के लिए अच्छी पारी खेली।

वॉर्नर ने लगाया वनडे करियर का 29वां अर्धशतक और वनडे में पूरे किए 100 छक्के

डेविड वॉर्नर ने इस मैच में भारत के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली जो वनडे प्रारूप में उनका 29वां अर्धशतक रहा। यही नहीं वनडे में यह 49वां ऐसा मौका था जब उन्होंने 50 प्लस का स्कोर बनाया। डेविड वॉर्नर ने इस मैच में अपना शतक 49 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान 2 छक्के व 6 चौके लगाए। वहीं इस मैच में उनकी पारी का अंत रवींद्र जडेजा ने कर दिया और वह शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हो गए। वॉर्नर ने इस मैच में 53 गेंदो पर 52 रन की पारी खेली और अपनी पारी के दौरान 2 छक्के और 6 चौके ही लगाए।

इस मैच के दौरान वॉर्नर ने दो छक्के लगाए और उन्होंने वनडे प्रारूप में उन्होंने 100 छक्के लगाने का कमाल भी किया। उन्होंने यह उपलब्धि वनडे करियर के 148वें मैच में की और अब उनके नाम पर कुल 101 छक्के हो गए हैं। वॉर्नर ने इस मैच में दूसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर 94 रन की अच्छी साझेदारी की। इस मैच में भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने 60 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली और मो. शमी ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। वहीं मार्श ने सिर्फ 4 रन बनाए और वह भी मो. शमी की गेंद पर गिल के हाथों कैच आउट हो गए।