भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत 22 सितंबर 2023 को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से होगी। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से पहले ‘ड्रेस रिहर्सल’ मानी जा रही है। इस सीरीज से श्रेयस अय्यर को अपनी मैच फिटनेस साबित करनी होगी, जबकि सूर्यकुमार यादव को एक दिवसीय क्रिकेट में अपना रिकॉर्ड दुरुस्त करना होगा।

मोहाली में पहले वनडे की बात करें तो इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बहुत खराब है। ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में अपना दबदबा बनाए रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने पीसीए स्टेडियम में खेले गए 7 में से 6 वनडे मुकाबलों में जीत हासिल की है। इस मैदान पर भारत ने अपना अंतिम वनडे इंटरनेशनल 10 मार्च 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था और उसे 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। उस मैच में पैट कमिंस ने 5 विकेट चटकाए थे। तब से इस मैदान पर अब कोई एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा।

रविंद्र जडेजा कर सकते हैं कमाल

रविंद्र जडेजा की हालिया बल्लेबाजी फॉर्म कमजोर रही है। उन्होंने पिछली 4 एकदिवसीय पारियों में केवल 43 रन बनाए हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके ट्रैक रिकॉर्ड में सुधार की गुंजाइश दिखती है। रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 पारियों में 24 के औसत और 74 की स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में है। पैट कमिंस ने नवंबर 2022 से कोई एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। पैट कमिंस ने अब तक 75 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं। इसमें उन्होंने 5.21 की इकॉनमी और 27.61 के औसत से 124 विकेट लिए हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने 17 वनडे में 34.45 के औसत 5.19 की इकॉनमी से 24 विकेट लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में रविचंद्रन अश्विन के भी खेलने की उम्मीद है। हालांकि, मोहाली में उनका वनडे में रिकॉर्ड प्रभावशाली नहीं है। अश्विन ने मोहाली में अब तक 3 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं। इसमें उन्होंने 29 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन सिर्फ 2 विकेट ही ले पाए और 166 रन दिए। अश्विन ने अब तक 113 वनडे इंटरनेशनल में 33.49 के औसत और 4.94 की इकॉनमी से 151 विकेट लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए टीम इंडिया की कमान केएल राहुल को दी गई है। हालांकि, केएल राहुल वनडे में बतौर कप्तान सिर्फ 19 के औसत से ही रन बना पाए हैं। केएल राहुल ने अब तक 58 वनडे इंटरनेशनल में 46.84 के औसत से 2155 रन बनाए हैं, जबकि बतौर कप्तान 7 वनडे में वह 19.16 के औसत से 115 रन ही बना पाए हैं।