Josh Hazlewood Ruled Out For Remaining Matches: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को झटके पर झटके लग रहे हैं। दिल्ली टेस्ट 6 विकेट गंवाने के बाद खबर आई कि कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक कारणों से ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। उनका इंदौर टेस्ट में खेलना मुश्किल दिख रहा है। कमिंस के अलावा डेविड वार्नर का भी इंदौर में एक मार्च से होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में संदिग्ध है। अब खबर आई है कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अपनी अकिलीज चोट से पर्याप्त रूप से उबरने में नाकाम रहने के कारण बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने इस बात की पुष्टि की है। मैकडोनाल्ड ने कहा, जोश हेजलवुड अब सिडनी में अपना पुनर्वास कार्यक्रम जारी रखेंगे। 32 वर्षीय तेज गेंदबाज पिछले दो सत्रों में साइड स्ट्रेन से घिरे रहे हैं। सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में आउटफील्ड के गीले पैच पर दौड़ते हुए उनकी अकिलिस की चोट उभर आई थी।
जोश हेजलवुड नागपुर और दिल्ली टेस्ट में भी खेलने से चूक चुके हैं। कोच मैकडोनाल्ड की मानें तो इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन को मौका मिल सकता है। ये दोनों खिलाड़ी अभी चोटों से उबर रहे हैं।
मैकडोनाल्ड ने ऑस्ट्रेलिया के सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के एक दिन बाद सोमवार 20 फरवरी 2023 को कहा, जोश हेजलवुड बाहर हो गए हैं। वह घर जा रहे हैं। डेविड वार्नर अब भी दर्द में है। इस पर चर्चा करने से ठीक पहले हमने एक बैठक की थी। हम इस समय वार्नर को लेकर कोई निर्णय लेने की जल्दी में नहीं हैं। बस यह देखना है कि यह कैसे सेटल होता है, यह कितना व्यावहारिक है।
मैकडोनाल्ड ने कहा, अगर डेविड वार्नर की गैरमौजूदगी में हम वहां (ओपनिंग स्लॉट में) ट्रेविस हेड को रखना चाहेंगे। हम उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में महसूस करते हैं कि वह तेजी से शुरुआत कर सकता है जो उसने दिखाया भी है। हम ट्रेविस हेड को सभी परिस्थितियों में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में नहीं देखते हैं।