IND vs AUS: मेलबर्न में खेले जा रहे टेस्ट मैच में दो दिन का खेल समाप्त हो चुका है और टीम इंडिया अच्छी स्थिति में नजर नहीं आ रही है। पिछले दो दिन में भारत का प्रदर्शन इस मैच में खराब रहा है और टीम इंडिया की इस बुरी स्थिति को देखते हुए पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा और गौतम गंभीर पर हमला बोल दिया। शास्त्री ने दो स्पिनरों को खिलाने के भारत के फैसले पर सवाल उठाया और बताया कि रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर से कम गेंदबाजी कराई गई।

भारत की गेंदबाजी थी साधारण

रवि शास्त्री ने भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की आलोचना की और यहां तक कह दिया कि इस टीम के पास कोई आइडिया नहीं है। शास्त्री ने कहा कि पहली पारी में मुझे लगा कि भारत की गेंदबाजी बहुत ही साधारण थी और इस टीम के पास कोई आइडिया नहीं था। स्पिन का उतना इस्तेमाल नहीं किया गया जितना कि किया जाना चाहिए था। जडेजा को अटैक पर लाने में 40 ओवर का वक्त लग गया तो वहीं सुंदर को अपना पहला ओवर फेंकने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। इसलिए जब आप दो स्पिनर्स के साथ खेल रहे होते हैं तो आपसे यह सवाल पूछा जाना चाहिए कि आपने दो स्पिनर के साथ उतरने का फैसला क्यों किया। अगर आपको उन पर भरोसा नहीं था को इसकी क्या जरूरत थी।

Match Ended

Border-Gavaskar Trophy, 2024/25

Australia 
474(122.4)& 234(83.4)

vs

India  
369(119.3)& 155(79.1)

Match Ended ( Day 5 – 4th Test )
Australia beat India by 184 runs

स्पिन का इस्तेमाल नही किया गया ज्यादा

रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि भारत के पास कोई आइडिया नहीं था और गेंदबाजी बहुत ही साधारण थी। स्पिन का उतना इस्तेमाल नहीं किया गया जितना किया जाना चाहिए था। संदुर को गेंदबाजी करने में 40 ओवर लगे और आपने दो स्पिनर्स क्यों खिलाए, जब उन पर भरोसा नहीं था तो इसकी क्या जरूरत थी। आपको बता दें कि भारत ने मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया था और शुभमन गिल की जगह टीम में सुंदर को लाया गया था। भारत ने इस मैच में 6 गेंदबाजी विकल्प से साथ उतरने का फैसला किया था, लेकिन पहली पारी में कुछ गेंदबाज पूरी तरह से विफल नजर आए।

इस बीच आपको बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 82 रन की पारी खेली और कई शानदार रिकॉर्ड्स अपने नाम किया। यशस्वी पहली पारी में रन आउट हो गए और अपने शतक से 18 रन से चूक गए।