बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में केवल 1 बदलाव किया। शुभमन गिल की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला। इसके साथ ही बैटिंग ऑर्डर में बदलाव हुआ। एडिलेड और ब्रिस्बेन में नंबर 6 पर खेलने वाले रोहित शर्मा को टॉप ऑर्डर में खेलते देखा जाएगा। बतौर ओपनर सीरीज में कुछ भी गलत न करने वाले केएल राहुल का भी बैटिंग ऑर्डर बदला।
आइए जानते हैं भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव से जुड़ी बड़ी बातें
- 4 साल पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू करने वाले शुभमन गिल को प्लेइंग 11 से बाहर किया गया। गिल का रिकॉर्ड एशिया बाहर भले ही खराब रहा हो, लेकिन किसी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला है। 2024 में गिल दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। 22 पारियों में 866 रन बनाए।
- शुभमन गिल ड्रॉप हुए क्योंकि केएल राहुल ने बतौर ओपनर अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। ऐसे में रोहित शर्मा को दूसरे और तीसरे टेस्ट में नंबर 6 पर खेलना पड़ा। रोहित की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही।
- बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोहित शर्मा ने ओपनिंग करने का फैसला किया। केएल राहुल की बैटिंग ऑर्डर बदली, लेकिन केवल एक स्लॉट। वह नंबर 3 पर खेलते दिखेंगे। भारतीय टीम चाहती है कि चेतेश्वर पुजारा जैसा बल्लेबाज नंबर 3 पर हो। वह बल्लेबाज अपने डिफेंस पर ज्यादा भरोसा दिखाए। राहुल को छोड़ वर्तमान भारतीय टीम में कोई और ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो ऐसा कर सके।
- वाशिंगटन सुंदर के टीम में आने से भारतीय टीम की बल्लेबाजी कमजोर नहीं हुई। इसके अलावा गेंदबाजी में विकल्प भी मिला। भारतीय टीम के पास 6 गेंदबाजी विकल्प हो गए हैं। बल्लेबाजी भी नंबर 8 तक हो गई। पहले टेस्ट से जुड़े अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें।
Match EndedAustralia
India
Match Ended ( Day 5 – 4th Test )
Border-Gavaskar Trophy, 2024/25
Australia
474(122.4)& 234(83.4)
vs