बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का बॉक्सिंग डे टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों का चौथा टेस्ट मैच आखिरी दिन तक खिंच गया है। हो सकता है आखिरी गेंद तक रोमांच जारी रहे। आखिरी दिन सोमवार (29 दिसंबर) को 98 ओवर का स्कोर होगा। भारत को 350 के करीब का टारगेट चेज करना होगा। वैसे भारतीय टीम 3 बार 300 से ज्यादा का स्कोर चेज कर चुकी है। ऑस्ट्रेलिया में ऐसा पिछले दौरे हुआ था।
IND vs AUS 4th Test LIVE Streaming: Watch Here
300 से ज्यादा का टारगेट 3 बार हुआ चेज
भारतीय टीम ने 300 से ज्यादा का टारगेट 3 बार चेज किया है। 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 403 रन का टारगेट चेज हुआ था। 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 387 रन का टारगेट चेज हुआ था। ब्रिस्बेन के गाबा में 2021 में 328 रन का टारगेट चेज हुआ था। ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन चेज का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन चेज की बात करें तो भारतीय टीम 2 बार 250 से ज्यादा का टारगेट हासिल कर सकी है। 1964 में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडिम में 254 रन का टारगेट चेज हुआ था। 2003 में एडिलेड में 230 रन का टारगेट हासिल हुआ था। 2010 में मोहाली में 216 रन का टारगेट चेज हुआ था। 2010 में ही बेंगलुरु में 207 रन का टारगेट चेज हुआ था।
Border-Gavaskar Trophy, 2024/25
Australia
474(122.4)& 234(83.4)
India
369(119.3)& 155(79.1)
Match Ended ( Day 5 – 4th Test )
Australia beat India by 184 runs
मेलबर्न में सिर्फ 1 बार चेज हुआ है 300 से ज्यादा का टारगेट
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम सबसे ज्यादा मैच मेलबर्न में जीती है। हालांकि, केवल 1 मैच चेज करते हुए वह जीती है। 2020 में वह 8 विकेट से जीता था, लेकिन केवल 70 रन का लक्ष्य मिला था। मेलबर्न में सिर्फ 1 बार 300 से ज्यादा का टारगेट चेज हुआ है। 1928 में इंग्लैंड ने 332 का टारगेट चेज किया था। पूरी खबर पढ़ें।
