IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत पर अपनी पकड़ पूरी तरह से मजबूत कर ली है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 474 रन बना दिए थे और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट पर 164 रन बना लिए थे और वो अभी कंगारू टीम से 310 रन पीछे है। भारत को अभी फॉलोऑन बचाने के लिए भी 110 रन बनाने हैं।

भारत की जीत की कितनी संभावना

सच कहा जाए तो इस मैच में भारत पूरी तरह से कंगारू टीम के शिकंजे में फंस चुकी है और यहां से जीत की संभावना कम ही नजर आती है। भारत को अभी 310 रन बनाने हैं और उसके पास पंत, जडेजा और सुंदर के रूप में तीन बल्लेबाज हैं जिन पर उम्मीद टिकी है। इसमें कोई शक नहीं है कि ये तीनों ही बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सक्षम है, लेकिन भारत के लिए तीसरे दिन का पहला सत्र अहम होने वाला है और यहां पर तय हो जाएगा कि टीम इंडिया की स्थिति क्या है।

भारत की मौजूदा स्थिति को बारे में बात की जाए तो टीम को पहले फॉलोऑन बचाना है जिसके लिए 110 रन चाहिए और इस बाधा को पार कर गए तो फिर भारत को 200 रन और बनाने होंगे जिससे कि रन बराबर हो जाए। अब भारत को रन बराबर करने के बाद कम से कम 150 रन की लीड की भी जरूरत होगी जिससे कि वो दूसरी पारी में मेजबान टीम पर दवाब बना पाएं। यानी भारत को इस मैच में जीत के लिए अभी कम से कम 460 रन बनाने की जरूरत है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या हमारे पास जो बाकी के बचे बल्लेबाज हैं वो इस जादुई रन के आंकड़े तक पहुंच पाएंगे।

स्टीव स्मिथ ने भारत को मुसीबत में डाला

पहले दिन का खेल जब खत्म हुआ था तब ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गंवा दिए थे और उसका स्कोर 311 रन था। अब दूसरे दिन के पहले सत्र में भारतीय टीम की गेंदबाजी उस तरह की नहीं हुई जिसकी जरूरत थी और स्टीव स्मिथ ने शतक भी लगा दिया। पैट कमिंस ने 49 रन बनाकर जबकि पुछल्ले बल्लेबाजों ने भी उनका पूरा साथ दिया और उन्होंने 140 रन की पारी खेली। स्टीव स्मिथ जब आउट हुए तब तक कंगारू टीम ने 455 रन बना लिए थे और ये टीम बड़ा स्कोर बना चुकी थी। अगर दूसरे दिन स्मिथ जल्दी आउट हो जाते तो ऑस्ट्रेलिया इतनी मजबूत स्थिति में नहीं पहुंच पाती, लेकिन भारतीय गेंदबाज उन्हें जल्दी आउट नहीं कर पाए।

Match Ended

Border-Gavaskar Trophy, 2024/25

Australia 
474(122.4)& 234(83.4)

vs

India  
369(119.3)& 155(79.1)

Match Ended ( Day 5 – 4th Test )
Australia beat India by 184 runs

सिराज ने किया साधारण प्रदर्शन

चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने काफी खराब प्रदर्शन किया और उन्होंने 23 ओवर में 122 रन दिए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। अगर अन्य गेंदबाजों को सिराज से साथ मिलता तो स्थिति कुछ और हो सकती थी। सिराज को कंगारू बल्लेबाजों ने अपने निशाने पर रखा और वो टीम की कमजोर कड़ी भी साबित हुए। हालांकि पहली पारी में बुमराह ने 4 विकेट लिए जबकि रविंद्र जडेजा ने 3 तो वहीं आकाशदीप ने 2 सफलता हासिल की। गिल की जगह टीम में लाए गए वाशिंगटन सुंदर को एक सफलता मिली।