भारतीय क्रिकेट टीम ने 19 जनवरी 2021 को ‘गाबा का घमंड’ तोड़ दिया। उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच 3 विकेट से जीत लिया। इसके साथ ही उसने 4 मैच की सीरीज 2-1 से जीत ली। साथ ही उसने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।
भारत के सामने 328 रन का लक्ष्य था जो उसने 97 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल किया। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने 91 और चेतेश्वर पुजारा ने 56 रन बनाए। ऋषभ पंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पंत ने 9 चौके और एक छक्के की मदद से 138 गेंद में नाबाद 89 रन बनाए। उन्होंने पुजारा के साथ 61, मयंक अग्रवाल के साथ 37, वाशिंगटन सुंदर के साथ 53 रन की साझेदारियां कीं।
भारत की इस जीत में शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 5 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज का भी अहम योगदान रहा। मैच के आखिरी दिन के पहले भाग में गिल छाए रहे तो बाद में पंत ने जलवा दिखाया। दोनों पर चेतेश्वर पुजारा की छत्रछाया भी बनी रही।
पुजारा के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने लगातार शार्ट पिच गेंदें की, जिनमें से कई उनके शरीर पर भी लगीं। पुजारा ने 211 गेंदों 56 रन की पारी खेलकर फिर से अपना जुझारूपन दिखाया। उन्होंने गिल और पंत को खुलकर खेलने का मौका दिया। पुजारा ने गिल के साथ 240 गेंदों पर 114 और पंत के साथ 141 गेंदों पर 61 रन की उपयोगी साझेदारियां की।
ऑस्ट्रेलिया की गाबा मैदान पर पिछले 32 साल में यह पहली हार है। भारत इस मैदान पर पहली बार जीता है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में अपना सबसे बड़ा लक्ष्य (328 रन) हासिल किया है।
इससे पहले भारत ने 2003 के एडिलेड टेस्ट में 233 रन का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया था। गाबा में पहली बार किसी टीम ने 300 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल किया है। इससे पहले यहां ऑस्ट्रेलिया ने नवंबर 1951 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ा 236 रन का लक्ष्य हासिल किया था।
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीसरी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हराया है। इससे पहले भारत ने फरवरी 2017 और दिसंबर 2018 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती थी।
टीम इंडिया ने पिछली बार 2018 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 3-1 से हराया था। तब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी। अब यह भारत की ऑस्ट्रेलिया में दूसरी टेस्ट सीरीज जीत है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 13 में से 8 सीरीज हारीं, 2 जीती हैं और तीन ड्रॉ पर छूटी हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 1996 से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज हो रही है। भारत ने अब तक 16 में से 10 बार ट्रॉफी जीती है या अपने पास बरकरार रखी है। ऑस्ट्रेलिया 5 बार ही सीरीज जीत पाया है।
धोनी के विकेटकीपर ने लगाया अर्धशतकों का चौका; लगातार 5वां मैच जीती टीम
[ie_ipl_scorecard match_id=48443]