टीम इंडिया ने तोड़ा गाबा का घमंड, ब्रिस्बेन में 32 साल बाद हारा ऑस्ट्रेलिया; 154 साल के टेस्ट इतिहास में 7वीं बार 300+ रन हुआ चेज
किसी एक मैदान पर लगातार सबसे ज्यादा जीत की बात करें तो पाकिस्तान इस मामले में पहले स्थान पर है। उसने कराची में 1955 से 34 मैच जीते हैं। इस दौरान कभी नहीं हारा। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है। उसने गाबा में 1988 से 31 मैच जीते थे। भारत ने उसके जीत के क्रम को तोड़ दिया।

भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे और आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपनी नाम कर ली। भारत ने आखिरी दिन 325 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने उसे जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया 1988 के बाद पहली बार ब्रिस्बेन में हारा है। भारत ने उसके ‘गाबा ’ का घमंड तोड़ दिया है।
गाबा में भारत ने अब तक 7 मैच खेले हैं। उसे पहली बार जीत मिली है। 5 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। एक मुकाबला ड्रॉ रहा। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो वह यहां आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ 1988 में 9 विकेट से हारा था। वह यहां 63 में से 40 टेस्ट मैच जीतने में सफल रहा है। उसे 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच टाई हुआ और 13 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत की ये टेस्ट इतिहास में बड़ी जीतों में से एक है।
154 साल के टेस्ट क्रिकेट में ऐसा सातवीं बार हुआ है जब किसी टीम ने 300 से ज्यादा रन चेज किए हैं। पिछली बार 2017 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में 317 रन चेज किए थे। उससे पहले 2014 में पाकिस्तान ने शारजाह में 302 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था। किसी एक मैदान पर लगातार सबसे ज्यादा जीत की बात करें तो पाकिस्तान इस मामले में पहले स्थान पर है। उसने कराची में 1955 से 34 मैच जीते हैं। इस दौरान कभी नहीं हारा। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है। उसने गाबा में 1988 से 31 मैच जीते थे। भारत ने उसके जीत के क्रम को तोड़ दिया।
मैच में भारत की तरफ से शुभमन गिल ने 91, ऋषभ पंत ने नाबाद 89 और चेतेश्वर पुजारा ने 56 रन बनाए। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में अपना सबसे बड़ा लक्ष्य (328 रन) हासिल किया है। इससे पहले भारत ने 2003 के एडिलेड टेस्ट में 233 रन का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया था। ऋषभ पंत ने 97वें ओवर की आखिरी गेंद पर जोश हेजलवुड को चौका मारकर टीम इंडिया को जीत दिला दी।