बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार (27 दिसंबर) को यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की। विराट कोहली के साथ मिलकर उन्होंने शतकीय साझेदारी की, लेकिन रन आउट होकर ऑस्ट्रेलिया को वापसी का मौका दे दिया। पैट कमिंस की टीम ने वापसी का मौका दोनों हाथों से लपका। दिन के आखिरी 20-25 मिनट में 3 विकेट चटका लिए। इसमें यशस्वी और विराट जैसे बड़े विकेट शामिल थे।

चौथे टेस्ट के दूसरे दिन खेल समाप्त होने तक भारत ने 46 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बना लिए। ऑस्ट्रेलिया 310 रन से आगे है। भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 474 रन के जवाब में 275 रन बनाने होंगे। फॉलोऑन से बचने के लिए भारत को 110 रन और बनाने हैं। भारतीय टीम एक बार फिर ऋषभ पंत के भरोसे है। उनका बल्ला अभी इस टेस्ट सीरीज में नहीं चला है, लेकिन पीछे वह कई बार भारत को संकट से उबार चुके हैं। क्रीज पर उनका साथ देने के लिए रविंद्र जडेजा मौजूद हैं। पिछले टेस्ट में जडेजा ने शानदार पारी खेली थी।

यशस्वी जायसवाल रन आउट हुए

पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक ठोकने बाद 4 में 3 बार सस्ते में आउट होने वाले यशस्वी जायसवाल ने मेलबर्न में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने केएल राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। उसके बाद विराट कोहली के साथ 102 रन की साझेदारी की। दोनों ने 26 ओवर संघर्ष किया। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के बीच गतलफहमी हुई। जायसवाल ने 41वें ओवर की आखिरी गेंद को मिड ऑन की ओर खेला और रन के लिए दौड़ गए। नॉन स्ट्राइकर एंड पर विराट कोहली क्रीज से थोड़ा आगे निकले और रन लेने से झिझके। नतीजा जायसवाल रन आउट हुए।

Match Ended

Border-Gavaskar Trophy, 2024/25

Australia 
474(122.4)& 234(83.4)

vs

India  
369(119.3)& 155(79.1)

Match Ended ( Day 5 – 4th Test )
Australia beat India by 184 runs

विराट कोहली फिर ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद को छेड़कर आउट

विराट कोहली ने इस पारी में गजब का अनुसाशन दिखाया। ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद को उन्होंने छेड़ने की कोशिश नहीं की। जायसवाल का विकेट गिरने के बाद एक ओवर बाद ही कोहली से गलती हुई। उन्होंने स्कॉट बोलैंड की ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद को छेड़ा और आउट हुए। शायद इस पारी में कोहली ने ऐसा पहली बार किया। उन्होंने 86 गेंद पर 36 रन बनाए। इसके बाद नाइटवॉचमैन के तौर पर आकाशदीप बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए।

अब भारतीय टीम का क्या लक्ष्य होगा

भारत का स्कोर 153 पर 3 से 159 पर 5 विकेट हो गया। ऋषभ पंत 6 और रविंद्र जडेजा 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं। नितीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर के तौर पर बल्लेबाज बचे हैं। भारतीय टीम का यहां से कम से कम 250 रन और बनाने का होगा। यह आसान काम नहीं होगा। विकेट से गेंदबाजों को बहुत मदद नहीं है, लेकिन शुरुआत में कुछ समय बिताना होगा। नई गेंद मिलने में 34 ओवर है। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट लिए। कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर ओपनिंग में बल्लेबाजी के लिए लौटे, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने 3 रन बनाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें