रिंकू सिंह अपनी तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उन्होंने चौथे टी20 मैच में बेहद धैर्य के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाया और जहां शॉट्स लगा सकते थे लगाया। इस पारी के दौरान वह ज्यादा हड़बड़ी में नहीं दिखे और कंडीशन के हिसाब से खेलते हुए नजर आए। उनकी इस पारी ने साबित किया कि आखिर क्यों उन्हें भारतीय वनडे टीम में भी जगह दी गई है। रिंकू सिंह इस मैच में अर्धशतक के करीब आकर उसे लगाने से चूक गए, लेकिन उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी इस मैच में खेली।

रिंकू सिंह ने खेली 46 रन की पारी

रिंकू सिंह इस मैच में सिर्फ 4 रन से अर्धशतक लगाने से चूक गए, लेकिन यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का उनका बेस्ट स्कोर रहा। उन्होंने इस मैच में 29 गेंदों पर 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 46 रन की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टी20 आई में यह उनका बेस्ट स्कोर रहा।

भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से चरमाराई

इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आई और आखिरी वक्त पर टीम इंडिया ने 9 गेंदों पर अपने 5 विकेट गंवा दिया। भारतीय टीम का पांचवां विकेट तब गिरा था जब टीम का स्कोर 167 रन था, लेकिन जब मैच खत्म हुआ तब 174 रन पर 9 विकेट गिर चुके थे। वहीं भारत ने आखिरी में अपने 5 विकेट 7 रन पर ही गंवा दिए और बेहद खराब बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया।

इस मैच में रिंकू सिंह ने भारत के लिए सबसे बड़ी 46 रन की पारी खेली जबकि यशस्वी जयसवाल ने 37 रन तो वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 रन बनाए। जितेश शर्मा ने इस मैच में 35 रन का योगदान दिया तो वहीं श्रेयस अय्यर 8 रन तो कप्तान सूर्यकुमार यादव एक रन बनाकर आउट हो गए। अक्षर पटेल और दीपक चाहर इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए तो वहीं रवि बिश्नोई 4 रन बनाकर आउट हुए जबकि आवेश खान एक रन बनाकर नाबाद रहे।