IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक लगाया था, लेकिन उसके बाद फिर से उनका बल्ला खामोश हो गया। कोहली इस टेस्ट सीरीज के दौरान बाहर जाती हुई गेंद को खेलने के प्रयास में ज्यादातर आउट होते हुए नजर आ रहे हैं और कई क्रिकेट एक्सपर्ट उनकी इस कमी को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

नई गेंद पर जल्दी आउट हो रहे हैं कोहली

गाबा टेस्ट मैच की पहली पारी में भी कोहली 3 रन पर 16 गेंदों का सामना करते हुए आउट हो गए। कोहली पहली पारी में जोश हेजलवुड की बाहर जाती हुई गेंद को खेलने के प्रयास में कैच आउट हुए। कोहली के इस तरह से आउट होने के बाद टीम इंडिया के सीनियर बैट्समैन व इस टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहे चेतेश्वर पुजारा ने उनकी बैटिंग को लेकर बड़ा कमेंट किया। पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि हम चर्चा कर रहे थे कि उन्हें (कोहली) नई गेंद खेलने के लिए मजबूर किया गया है। जब भी उन्होंने नई गेंद खेली है, वे आउट हो गए हैं। जब उन्होंने पुरानी गेंद खेली, तो उन्होंने पर्थ में शतक बनाया। इसलिए यह भी एक बहुत बड़ी बात है।

कोहली को 10,15 या 20 ओवर के बाद आना चाहिए

पुजारा ने आगे कहा कि विराट कोहली की बल्लेबाजी तकनीक नई गेंद के लिए नहीं बनी है। उनकी बल्लेपबाजी 10,15 या 20 ओवर के बाद आनी चाहिए। अगर वो नई गेंद खेलते हैं तो गेंदबाज तरोताजा रहते हैं और उनका आत्मविश्वास भी ऊंचा रहता है। जब वो दो विकेट लेते हैं तो पूरीटीम जोश में आ जाती है। कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 100 रन बनाए जब जब सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने 201 रन की साझेदारी की थी। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में कोहली 19वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए और मिशेल स्टार्क की एक आउटसाइड-द-ऑफ-स्टंप गेंद पर स्लिप में कैच आउट हो गए।

कोहली लगातार कर रहे हैं एक ही गलती

पुजारा ने कहा कि जब गेंदबाजी सिर्फ एक क्षेत्र में हो रही हो, चौथे से छठे स्टंप पर और वह उसी पर खेल रहे हों और आउट हो रहे हों, तो यह अच्छी बात नहीं है। वह खुद इस बात को समझते हैं। हमने नेट सत्र में भी देखा कि वह उस क्षेत्र में गेंद छोड़ रहे थे, लेकिन मैच में वह ऐसा नहीं कर रहे हैं। नेट में वो जो अभ्यास करके आते हैं मुख्य मैच में मैदान पर वो बात नजर नहीं आती और वो फिर से वही गलतियां दोहराते हुए नजर आते हैं जिसकी वजह से वो अपना विकेट जल्दी गवां रहै हैं। पुजारा ने कहा कि कोहली को शांत होकर विचार करने की जरूरत है।

इस बीच आपको बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है और इस टीम में 3 साल के बाद टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान की वापसी हुई।