भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को राजकोट में खेला जाएगा। इस मैच के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम में वापसी तय मानी जा रही है, लेकिन अक्षर पटेल, शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर के बाहर होने के बाद मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या का खेलना कंफर्म नहीं है। Espncricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या तीसरे वनडे के लिए टीम के साथ राजकोट नहीं पहुंचे हैं।

राजकोट नहीं पहुंचे पंड्या और शमी

बता दें कि सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए अक्षर पटेल, शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को लेकर पहले ही घोषणा हो चुकी है कि यह तीनों प्लेयर टीम का हिस्सा नहीं होंगे। शार्दुल और गिल को आराम दिया गया है, जबकि अक्षर पटेल इंजर्ड हैं, लेकिन अब जानकारी यह है कि मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या भी तीसरा वनडे नहीं खेलेंगे। यह दोनों प्लेयर टीम के साथ राजकोट नहीं पहुंचे हैं। शमी ने शुरुआती दो वनडे खेले थे, जबकि हार्दिक पंड्या ने शुरुआती दोनों मैच नहीं खेले हैं।

सौराष्ट्र के फर्स्ट क्लास प्लेयर करते दिखेंगे फील्डिंग!

रिपोर्ट के अनुसार, राजकोट वनडे के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम में शामिल हो गए हैं और पूरी संभावना है कि यह दोनों आखिरी मैच में खेलते दिखेंगे। माना जा रहा है कि आखिरी वनडे में अगर जरूरत पड़ी तो टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सौराष्ट्र के फर्स्ट क्लास खिलाड़ियों को फील्डिंग के लिए इस्तेमाल कर सकती है।

राजकोट वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, इशान किशन, विराट कोहली,श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव/वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।