भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 195 रन पर ऑलआउट हो गया। दूसरी ओर, भारतीय टीम ने दिन का खेल समाप्त होने पर एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 28 और चेतेश्वर पुजारा 6 रन बनाकर नाबाद हैं। मयंक अग्रवाल खाता खोले बगैर मिशेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। मार्नस लबुशाने ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 38, मैथ्यू वेड ने 30, नाथन लियोन ने 20, टिम पेन ने 13 और कैमरन ग्रीन ने 12 रन बनाए। पांच बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। स्टीव स्मिथ 0 पर आउट हुए।
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए। इस मैच से डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट अपने नाम किए। रविंद्र जडेजा भी एक विकेट लेने में सफल रहे।
कैच के चक्कर में जडेजा-गिल भिड़े, लेकिन जड्डू ने लपका शानदार कैच; देखें Video
ऑस्ट्रेलिया के आखिरी दो विकेट 5 गेंद के भीतर गिरे। 72वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बुमराह ने नाथन लियोन को एलबीडब्ल्यू किया। वह 17 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने पैट कमिंस को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत कर दिया। कमिंस 9 रन के स्कोर पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट हुए।
मोहम्मद सिराज की गेंद पर बाल-बाल बचे मार्नस लाबुशाने, हेलमेट ने बचाई जान; देखें VIDEO
ऑस्ट्रेलिया को 155 के स्कोर पर लगातार दो झटके लगे थे। 62वें ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने कैमरन ग्रीन को एलबीडब्ल्यू कर दिया। अगले ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन ने टिम पेन को हनुमा विहारी के हाथों कैच करा दिया।
भारतीय टीम ने दिन का खेल समाप्त होने पर एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 28 और चेतेश्वर पुजारा 6 रन बनाकर नाबाद हैं। मयंक अग्रवाल खाता खोले बगैर मिशेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए।
टीम इंडिया ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में ऑलआउट कर दिया। कंगारू टीम 195 रन ही बना सकी। उसके लिए युवा बल्लेबाज मार्नस लबुशाने ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए। इस मैच से डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट अपने नाम किए। रविंद्र जडेजा भी एक विकेट लेने में सफल रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी में लबुशाने के अलावा ट्रेविस हेड ने 38, मैथ्यू वेड ने 30, नाथन लियोन ने 20, टिम पेन ने 13 और कैमरन ग्रीन ने 12 रन बनाए। पांच बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। स्टीव स्मिथ 0 पर आउट हुए।
चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। चायकाल के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 52 ओवर में 5 विकेट पर 136 रन था। कैमरन ग्रीन ने 6 रन बनाए थे। टिम पेन खाता नहीं खोल पाए था।
पांचवें विकेट के रूप में मार्नस लाबुशने पवेलियन लौटे। उनका विकेट इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज ने लिया।लाबुशने 48 रन के निजी स्कोर पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हुए। खास यह है कि शुभमन गिल ने भी इसी मैच से टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया है। लाबुशने जब पवेलियन लौटे तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 49.3 ओवर में 134 रन था।
भारत को चौथी सफलता 27 ओवर 2 गेंद बाद मिली। जसप्रीत बुमराह ने 42वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ट्रैविस हेड को गली में कप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। हेड 4 चौके की मदद से 92 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए। हेड के आउट होने के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 41.5 ओवर में 4 विकेट पर 124 रन था। हेड की जगह कैमरन ग्रीन क्रीज पर आए।
भारत को चौथी सफलता 27 ओवर 2 गेंद बाद मिली। जसप्रीत बुमराह ने 42वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ट्रैविस हेड को गली में कप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। हेड 4 चौके की मदद से 92 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए। हेड के आउट होने के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 41.5 ओवर में 4 विकेट पर 124 रन था। हेड की जगह कैमरन ग्रीन क्रीज पर आए।
इससे पहले मार्नस लाबुशने और ट्रैविस हेड ने चौथे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। ट्रैविस हेड ने 38वें ओवर में सिराज की दूसरी गेंद पर चौका जड़कर ऑस्ट्रेलिया का सैकड़ा पूरा किया था।
इस मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते है। अंग्रेजी में कमेंट्री सुनने के लिए आप SONY SIX और SONY TEN 1 पर जा सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए आप SONY TEN 3 पर लाइव मैच देख सकते हैं। ये तीनों चैनल HD में भी उपलब्ध हैं। हिंदी और अंग्रेजी के अलावा आप तमिल और तेलुगु में भी मैच की कमेंट्री सुन सकते हैं। अगर आप मोबाइल पर ही मैच देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर जा सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल में सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा। साथ ही सबस्क्रप्शिन चार्ज भी देना होगा।
इससे पहले लंच के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 27 ओवर में 3 विकेट पर 65 रन था। जो बर्न्स, मैथ्यू वेड और स्टीव स्मिथ पवेलियन लौट चुके हैं। इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसने 14.3 ओवर में 38 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे।
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह को एक सफलता मिली है। रविचंद्रन अश्विन दो विकेट झटक चुके हैं। पहले बुमराह ने जो बर्न्स को पवेलियन भेजा। बाद में अश्विन ने मैथ्यू वेड को अपना शिकार बनाया। उन्होंने स्टीव स्मिथ को भी खाता नहीं खोलने दिया।
मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने शुभमन गिल डेब्यू कैप नंबर 297 सौंपी। इस मैच से मोहम्मद सिराज ने भी डेब्यू किया। सिराज को रविचंद्रन अश्विन ने डेब्यू कैप नंबर 298 सौंपी।
ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका रविचंद्रन अश्विन ने दिया। अश्विन ने 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ को लेग स्लिप चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया। स्मिथ खाता भी नहीं खोल पाए। स्मिथ जब आउट हुए तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14.3 ओवर में 3 विकेट पर 38 रन था।
13वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा। रविचंद्रन अश्विन ने अपने दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर मैथ्यू वेड को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। वेड 39 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके लगाए। वेड के आउट होने पर स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए। जिस समय वेड पवेलियन लौटे उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12.5 ओवर में 2 विकेट पर 35 रन था।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के जो बर्न्स और मैथ्यू वेड ने पारी की शुरुआत की। पांचवें ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। जो बर्न्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें ओवर की दूसरी गेंद पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। बर्न्स के आउट होने पर मार्नस लाबुशने क्रीज पर आए। जिस समय बर्न्स आउट हुए उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 रन था।
ऑस्ट्रेलिया: जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिम पैन (विकेटकीपर और कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।
भारत: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।