टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शतक लगाने में सफलता हासिल की। गिल के वनडे करियर का यह छठा शतक था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे इंटरनेशन मुकाबले में उन्होंने पहली बार शतक लगाने में सफलता हासिल की। इस शतक के साथ ही वह इस टीम के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने साथ ही वनडे की 41 पारियों में उन्होंने 1753 रन बनाकर विराट कोहली का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बने गिल
गिल ने इंदौर वनडे में 97 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 4 छक्के और 6 चौके भी निकले। गिल ने इस टीम के खिलाफ 24 साल 16 दिन की उम्र में वनडे शतक लगाने में सफलता हासिल की और भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे कम उम्र में शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए। इस टीम के खिलाफ वनडे में सबसे कम उम्र में शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाया था और यह कमाल 21 साल 138 दिन की उम्र में किया था। वहीं रवि शास्त्री ने इस टीम के खिलाफ 22 साल 132 दिन की उम्र में सेंचुरी लगाने की उपलब्धि अपने नाम की थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे शतक बनाने वाले सबसे युवा भारतीय ओपनर
21 वर्ष 138 दिन – सचिन तेंदुलकर
22 वर्ष 132 दिन – रवि शास्त्री
24 वर्ष 16 दिन – शुभमन गिल
गिल ने कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा
गिल भारत की तरफ से वनडे की 41 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कोहली को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 41 पारियों में 1670 रन बनाए थे, लेकिन गिल ने 1753 रन बनाकर उन्हें पीछे धकेल दिया।
41 पारियों के बाद सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
1753 रन – श्रेयस अय्यर
1670 रन – विराट कोहली<br>1639 रन – नवजोत सिद्धू
1634 रन – केएल राहुल
1628 रन – शिखर धवन
गिल ने की कोहली की बराबरी
गिल ने 24 साल की उम्र में एक साल में वनडे में 5 शतक लगाने का कमाल किया जबकि विराट कोहली ने साल 2012 में इसी उम्र में ऐसा कमाल किया था। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 24 साल की उम्र में एक वर्ष में सबसे ज्यादा 6 शतक लगाने का कमाल किया था। अगर गिल 2 शतक और लगा देते हैं तो वह सचिन को पीछे छोड़ सकते हैं जबकि वह कोहली की बराबरी पर आ गए हैं।
24 साल की उम्र में एक साल में भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक
6 – सचिन तेंदुलकर (1996)
5 – विराट कोहली (2012)
5-शुभमन गिल (2023)