ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने मंगलवार रात भारत को 10 विकेट से हरा दिया। विकेटों के लिहाज से भारत के खिलाफ यह उसकी सबसे बड़ी जीत है। इस मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के सिर में चोट लग गई। चोट कितनी गंभीर है इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन वे इसके कारण ऑस्ट्रेलिया (Australia) की बल्लेबाजी के दौरान विकेटकीपिंग नहीं कर पाए। उनकी यह जिम्मेदारी केएल राहुल ने उठाई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) उनकी चोट को लेकर गंभीर है। वह ऋषभ पंत के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है।
भारतीय पारी के दौरान विराट कोहली के आउट होने के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतरे। उस समय दूसरे छोर पर श्रेयस अय्यर थे। हालांकि, दोनों ने टीम के खाते में 8 रन ही जोड़े थे कि श्रेयस अय्यर भी पवेलियन लौट गए। अय्यर जब आउट हुए तब टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 164 रन था। इसके बाद ऋषभ ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
दोनों जब भारत को बड़े स्कोर की ओर ले जाते दिख रहे थे तभी केन रिचर्डसन की बाहर जाती गेंद पर जडेजा अपना बल्ला अड़ा बैठे और विकेट के पीछे एलेक्स कैरी ने उनका कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। जडेजा जब पवेलियन लौटे तब टीम इंडिया का स्कोर 42.1 में 6 विकेट पर 213 रन था। टीम के खाते में 4 रन ही और जुड़े थे कि ऋषभ पंत भी पवेलियन लौट गए। पंत को पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया। कमिंस की गेंद ऋषभ के बल्ले का किनारा लेकर उनके हेलमेट पर जाकर लगी और उछल गई और बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े एश्टन टर्नर ने बॉल को कैच कर लिया।
काफी विचार विमर्श के बाद अंपायर ने ऋषभ को आउट दे दिया। ऋषभ पवेलियन लौट गए। हालांकि, सिर पर गेंद लगने के बाद उन्हें तुरंत कोई समस्या नहीं पैदा हुई। वे मैदान से अकेले ही ड्रेसिंग रूम तक गए थे, लेकिन दोनों पारियों के बीच ब्रेक के दौरान उनकी समस्या का पता चला। सूत्रों की मानें तो उन्होंने टीम मैनेजमेंट से चक्कर आने की शिकायत की थी। ब्रेक के दौरान ऋषभ भारतीय टीम की ट्रेनिंग में भी शामिल नहीं हुए। यही वजह रही है कि ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान केएल राहुल ने ही विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला।
ऑस्ट्रेलियाई टीम जब दो ओवर बल्लेबाजी कर चुकी थी, तब बीसीसीआई ने ऋषभ को लेकर जानकारी सार्वजनिक की। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘ऋषभ पंत अभी देखरेख में हैं। एक विशेषज्ञ से सलाह ली गई है। उससे सलाह लेने के बाद ही ऋषभ के बारे में अगला अपडेट दिया जाएगा।’