नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार 11 अक्टूबर 2023 को भारत और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। मैच से पहले भारतीय टीम ने मंगलवार 10 अक्टूबर को एक वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र में हिस्सा लिया। हालांकि, अगले दिन मैच होने के कारण ज्यादातर खिलाड़ियों ने नेट सेशन से बाहर रहने का फैसला किया, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इसमें हिस्सा लिया।
भारतीय कप्तान को कुछ देर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। रोहित शर्मा ने कुछ देर के लिए दिल्ली की पिच का नजारा भी लिया। इस दौरान रोहित के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ भी दिखे। दोनों किसी बात को लेकर मंथन करते भी दिखे। उनके अलावा इशान किशन, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा ने भी नेट सेशन में पसीना बहाया।
इशान किशन ने छोटे कराए बाल
इशान किशन अलग ही लुक में दिखाई दिए। उन्होंने अपने बाल छोटे करा लिए थे। श्रेयस अय्यर को नेट सेशन में अतिरिक्त घंटे लगाते हुए देखा गया। नेट सेशन में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में शार्दुल ठाकुर भी शामिल थे। वहीं, विराट कोहली ने नेट सेशन से नदारद रहे। इस महान बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया पर जीत में शानदार 85 रन बनाए। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले आराम करने का फैसला किया। केएल राहुल भी ट्रेनिंग में नजर नहीं आए।
इशान किशन ने आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। शुभमन गिल की गैरमौजूगी में वह अफगानिस्तान के खिलाफ भी रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। नेट सेशन के बाद बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को फुटबॉल को किक मारते हुए देखा गया। सूर्यकुमार यादव भी बैटिंग सेशन में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरते नजर आए।
इशान किशन में किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने की क्षमता: विक्रम राठौड़
बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि इशान किशन की किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने की क्षमता सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के लिए मददगार साबित हुई है। किशन को विश्व कप टीम में रिजर्व सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया था। इशान किशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के पहले मैच में खाता खोले बगैर आउट हो गए थे।
शुभमन गिल अस्पताल से होटल लौटे
विक्रम राठौड़ ने शुभमन गिल के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह चेन्नई में बीमारी से उबर रहे हैं। विक्रम राठौड़ ने कहा, ‘वह बीमारी से उबर रहे हैं। उन्हें ऐहतियातन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह होटल में लौट गए हैं। वह चिकित्सा टीम की निगरानी में है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही ठीक हो कर टीम से जुड़ जाएंगे।’
